scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यात्रा करना होगा और सुखदायी, मिलने वाली है ये सुविधाएं | Central Railway Budget 2019 , Jaipur Junction | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब यात्रा करना होगा और सुखदायी, मिलने वाली है ये सुविधाएं

locationजयपुरPublished: Jul 11, 2019 10:50:51 am

Submitted by:

dinesh

केन्द्रीय रेल बजट ( Rail Budget ) के बाद अलग-अलग रेलवे को कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमें उत्तर-पश्चम रेलवे को जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य भी स्वीकृत कर दिया गया है…

railway
जयपुर। केन्द्रीय रेल बजट ( rail budget ) के बाद अलग-अलग रेलवे को कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमें उत्तर-पश्चम रेलवे को जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य भी स्वीकृत कर दिया गया है। खातीपुरा रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण टर्मिनल सुविधा, गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म व जयपुर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए भी राशि जारी कर दी गई है। यात्री सुविधाओं के लिए इस बार उत्तर-पश्चिम रेलवे का बजट करीब दोगुना है। इस बार 98.51 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 186.17 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। सुरक्षा के तहत नवीनीकरण के लिए भी बजट बढ़ाया गया है। इसमें गत वर्ष के 540 करोड़ के बजट आवंटन को बढ़ाकर 641 करोड़ किया गया है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के स्वीकृत कार्य
– जयपुर-सवाईमाधोपुर दोहरीकरण (131.27 कि.मी.) : 946.13 करोड़ रु .
– लूप लाइनें, भटेसरी में कोच केचर काम्प्लेक्स, स्टेबल लाइन, स्टेशन का नवीनीकरण, गुड्स प्लेटफॉर्म का विस्तार व सिगनल कार्य का निर्माण : 789.79 करोड़ रुपए
– अंडरब्रिज-अंडरपास व इंटरलॉकिंग कार्य : 40.83 करोड़ रुपए
– ट्रेक नवीनीकरण व ट्रेक संबंधी सुरक्षा कार्य : 370.78 करोड़ रुपए
यात्री सुविधाएं: यार्ड रिमॉडलिंग एवं अन्य
– जयपुर यार्ड रि-मॉडलिंग: 10 करोड़ रु.
– मेडता रोड-बीकानेर रेलखंड पर 11 स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य : 2.10 करोड़ रुपए
– लालगढ़-सूरतगढ़ रेलखंड में कार्यों के लिए : 1.02 करोड़ रुपए
– खातीपुरा-जयपुर के सैटेलाइट स्टेशन के रूप में टर्मिनल सुविधा : 10 करोड़ रुपए
– जगतपुरा स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म : 1.75 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा – ‘उन्होंने भी वादे किए, अब पता लगेगा मोदी कितनी मदद करते हैं’

वर्तमान में जारी मुख्य कार्यों के लिए बजट
नई लाइन
– दौसा-गंगापुर सिटी (92.67 कि.मी.) : 100 करोड़ रुपए
– थियात हमीरा-सानू (58.5 कि.मी.) : 54 करोड़ रुपए

दोहरीकरण
– फुलेरा-डेगाना (108.75 कि.मी.) : 150 करोड़ रुपए
– डेगाना-राई का बाग (145 कि.मी.) : 75 करोड़ रुपए
यात्री सुविधाएं
– स्टेशनों पर अपग्रेडेशन: 49 रुपए करोड़
– फुट ओवर ब्रिज/हाई लेवल प्लेटफार्म कार्य : 61 करोड़ रुपए
– वाशेबल एप्रेन : 50 लाख रुपए
– 42 लिफ्ट का प्रावधान : 12.10 करोड़ रुपए
– 20 एस्केलेटर : क्र19.70 करोड़
अन्य कार्य
– पार्टनरशिप के तहत सौर ऊर्जा वाले कार्यों के लिए अनुमानित निवेश : 50 करोड़ रुपए
– बांदीकुई रेलवे सुरक्षा बल प्रषिक्षण केन्द्र की क्षमता में विस्तार : 2.95 करोड़ रुपए
– उदयपुर में ब्रॉडगेज दुर्घटना सहायता ट्रेन : 1.50 करोड़ रुपए
– जोधपुर कारखाना में 75 से 100 डिब्बों तक प्रतिमाह आवधिक ओवरहॉलिंग क्षमता के लिए कारखाने का आधुनिकीकरण : 4.89 करोड़ रुपए
– मदार स्टेशन पर ओवरहॉलिंग सुविधा : 14.50 करोड़ रुपए
– अजमेर से मदार के लिए सवारी डिब्बों के अनुरक्षण सुविधाओं की शिफ्टिंग : 2 करोड़ रुपए
– बीकानेर कारखाने में बीसीएन व बीएलसी माल डिब्बों के लिए : 12.90 करोड़ रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो