scriptCentralized Traffic Control System Could Not Be Implemented Even After 3 Years, Semi High Speed Trains Are Running | 3 साल बाद भी लागू नहीं हो सका सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, दौड़ा रहे हैं सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें | Patrika News

3 साल बाद भी लागू नहीं हो सका सेंट्रलाइज्ड ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, दौड़ा रहे हैं सेमी हाई-स्पीड ट्रेनें

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2023 11:59:29 am

Submitted by:

Nupur Sharma

High Speed Train: उत्तर पश्चिम रेलवे में वंदेभारत सहित अन्य तेज गति से चलने वाली ट्रेनें दौड़ाई जा रही हैं। ट्रैक की स्पीड क्षमता भी 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है लेकिन ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के जतन अभी तक भी पूरे नहीं किए गए हैं।

rajasthan_patrika_11.jpg

देवेन्द्र सिंह राठौड़
जयपुर। High Speed Train: उत्तर पश्चिम रेलवे में वंदेभारत सहित अन्य तेज गति से चलने वाली ट्रेनें दौड़ाई जा रही हैं। ट्रैक की स्पीड क्षमता भी 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई है लेकिन ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के जतन अभी तक भी पूरे नहीं किए गए हैं। आश्चर्य यह है कि रेलवे ने तीन वर्ष पहले बजट में घोषणा भी की थी, लेकिन वो महज घोषणा ही बनकर रह गई हैं। मेट्रो की तर्ज पर रेल यातायात को विकसित करने की सौगात ठंडे बस्ते में नजर आ रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.