scriptशरीर जला रहा कोल्ड चैलेंज | challenge | Patrika News

शरीर जला रहा कोल्ड चैलेंज

locationजयपुरPublished: Feb 25, 2019 02:22:59 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

एक चैलेंज है, बॉयलिंग वॉटर चैलेंज, जिसे कोल्ड चैलेंज के नाम से भी जाना जाता है

challenge

शरीर जला रहा कोल्ड चैलेंज

इंटरनेट एक ऐसी जगह है, जो बहुत सारी अच्छी जानकारियां तो देती है लेकिन साथ ही कई प्रकार की समस्याओं का कारण भी बन जाती है। इसी इंटरनेट के सोशल प्लेटफॉर्म पर कई चैलेंज भी होते रहते हैं। आइस बकैट चैलेंज, कीकी चैलेंज, वर्कआउट चैलेंज, फोरजनरेशन जैसे चैलेंज इसी नेटवर्किंग की ही देन हैं। जिन्हें शुरू तो कोई एक शख्स कभी किसी खास मकसद से तो कभी यूं ही मनोरंजन के लिए करता है और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में छा जाते हैं। लेकिन देखा गया है कि ज्यादातर चैलेंज जब आम लोगों को नुकसान पहुंचाने लगते हैं तो प्रशासन को उन्हें हर हाल में कानून का सहारा लेकर बंद भी करवाना पड़ता है। ऐसा ही एक चैलेंज है, बॉयलिंग वॉटर चैलेंज, जिसे कोल्ड चैलेंज के नाम से भी जाना जाता है। इसमें कोई भी व्यक्ति किसी बर्फीले इलाके में हवा में गर्म पानी लेकर उछालता है ताकि एक बेहतरीन शॉट कैप्चर किया जा सके। लेकिन अब पाया गया है कि इस चैलेंज की वजह से कई लोग खुद को गर्म पानी की वजह से नुकसान पहुंचा रहे हैं। हवा में गर्म पानी उछालने पर वह कभी उनके मुंह, कभी हाथ या कभी सिर पर ही गिर जाता है और आनन-फानन में लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ता है।
शरीर जला रहा कोल्ड चैलेंज
ग र्म पानी उछालने वाले इस चैलेंज की शुरुआत अमरीका में पोलर वोरटेक्स से हुई और देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में फैल गया। इस चैलेंज में जब गर्म पानी को हवा में फेंका जाता है तो ठंडी हवा के संपर्क में आकर वह संघनित हो जाता है और स्नोफ्लैक्स में बदल जाता है। लेकिन अब शिकागो में लोयोला यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के अनुसार इस चैलेंज को खत्म हो जाना चाहिए अभी तक आठ लोगों को इसकी वजह से जली हुई अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया जा चुका है। अस्पताल का कहना है कि चैलेंज के दीवाने लोग अपने हाथ, चेहरे, मुंह और गर्दन आदि को जलाकर इलाज के लिए आ रहे हैं। केवल इंस्टाग्राम पर ही पिछले एक महीने से इस चैलेंज से जुड़ीं 2000 से ज्यादा तस्वीरें मौजूद हैं। ऐसा नहीं है कि इस चैलेंज में व्यक्ति विशेष स्वयं को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि आसपास खड़े लोगों को भी इससे चोट पहुंच रही है। जैसे इसी चैलेंज की वजह से एक तीन साल का बच्चा जल गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो