जयपुर

20 वर्षों में बदली गांव की तस्वीर, कई सुविधाओं की अभी भी दरकार

Binol Gram Panchayat ।। राजसमंद में जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर अरावली की सुरम्य पहाड़ियों के बीच बसा है बिनोल ग्राम पंचायत। जहां लोग कभी पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर थे, लेकिन आज घर बैठे उन्हें पानी मिल जाता है।

जयपुरOct 15, 2019 / 09:44 pm

anant

20 वर्षों में बदली गांव की तस्वीर, कई सुविधाओं की अभी भी दरकार

राजसमंद में जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर अरावली की सुरम्य पहाड़ियों के बीच बसा है बिनोल ग्राम पंचायत। जहां लोग कभी पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर थे, लेकिन आज घर बैठे उन्हें पानी मिल जाता है। 4200 की आबादी और 2900 मतदाता वाली ग्राम पंचायत क्षेत्र में करणपुरिया, रेबारियों की ढाणी, नयाखेड़ा, सुथारों की भागल, रघुनाथपुरा, सोडाला आदि ग्राम एवं बस्तियां बसी हैं।
-20 वर्षों में बदला नजारा

बिनोल ग्राम पंचायत क्षेत्र में दो दशक पहले तक हालत इतने बद से बदतर थे कि गांव में पेयजल के लिए ग्रामीणों को हर दिन काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। ग्रामीणों को बावरियों एवं हैंडपंपों के माध्यम से अपनी प्यास बुझाने को विवश होना पड़ता था। इतना ही नहीं, गांव की सड़कें दो दशक पहले तक इतनी खराब थी कि हर गली मोहल्ले में कीचड़ की भरमार रहती थी। इन दो दशकों में गांव पंचायत पेयजल योजना के शुरू होने से हर घर तक पेयजल पहुंच रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के अधिकांश गांवों को डामरीकृत सड़क से जोड़ दिया गया है। वहीं क्षेत्र में कई जगहों पर सीमेंट सड़क बन चुकी है। हां, अभी भी कुछ ऐसी जरूरते हैं जिसकी ग्रामीणों को दरकार है।
ग्रामीणों का कहना है कि मादड़ी आमेट मार्ग पर चलने वाली रोडवेज और निजी बस अधिकांश सीधी निकल जाती है। ऐसे में साकरोदा चौराहा से बिनोल तक 3 किलोमीटर की आवाजाही ग्रामीणों के लिए परेशानी भरी रहती है। ग्रामीणों ने रूट पर चलने वाली समस्त रोडवेज निजी बसों को वाया बिनोल करके संचालित करने की मांग की है ताकि ग्रामीण यातायात की सुविधाओं से वंचित नहीं रहे।

Home / Jaipur / 20 वर्षों में बदली गांव की तस्वीर, कई सुविधाओं की अभी भी दरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.