scriptसिविल लाइंस आरओबी के ले आउट प्लान में परिवर्तन, अब डीएलबी की ओर ही उतरेगी एक लीव | Change in Layout Plan of Civil Lines ROB | Patrika News

सिविल लाइंस आरओबी के ले आउट प्लान में परिवर्तन, अब डीएलबी की ओर ही उतरेगी एक लीव

locationजयपुरPublished: Jul 09, 2020 09:31:27 pm

Submitted by:

Vijay Sharma

आयोजना शाखा ने सीएम हाउस की ओर एक लीव उतारने का प्लान दिया था
डीपीआर बनाने के लिए डेंटर जारी, 700 मीटर लंबा होगा आरओबी

जयपुर। सिविल लाइंस फाटक पर प्रस्तावित आरओबी निर्माण के लिए जेडीए ने कवायद शुरू कर दी है। आरओबी की डीपीआर बनाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। खास बात है कि आरओबी के ले आउट में परिवर्तन किया गया है। पहले आरओबी से दो लीव का उतारने का ले आउट प्लान आयोजना शाखा की ओरे से तैयार किया गया था। इसमें एक लीव डीएलबी और दूसरी सीएम हाउस की ओर से उतारी जानी थी। लेकिन सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अब सिर्फ एक ही लीव डीएलबी की ओर से उतारी जाएगी। हालांकि जेडीए पर्याप्त जगह नहीं होने का तर्क दे रहा है। इधर, आरओबी का एलाइमेंट भवानी सिंह रोड से जैकब रोड से जमनालाल बजाज मार्ग पर प्रस्तावित किया गया है। आरओबी की लंबाई 700 मीटर रखी गई है। वहीं चौड़ाई 18 मीटर होगी। इस पर दोनों ओर से आवागमन होगा। लेकिन डीएलबी की ओर से पुल पर सिर्फ चढ़ा जा सकेगा।
तीन माह में डीपीआर तैयार फिर बजट तय करेगा भविष्य
जेडीए ने डीपीआर बनाने के लिए टेंडर देने के साथ ही तीन महीने की समय सीमा दी है। इसके बाद वित्तीय संसाधनाके की स्थिति को देखते हुए आरओबी का काम शुरू किया जाएगा। हालांकि जेडीए आरओबी का निर्माण दिसंबर 2020 तक शुरू करने का दावा कर रहा है। गौरलब है कि लंबे समय से सिविल लाइंस फाटक पर आरओबी की मांग उठ रही है। यातायात दवाब को देखते हुए सरकार ने पिछले बजट में घोषणा की थी। 75 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण प्रस्तावित है।
आरओबी से एक ही लीव उतारी जाएगी। पहले सीएम हाउस की ओर से आयोजना शाखा ने प्लान किया था। लेकिन वहां पर्याप्त जगह नहीं है। इसकी डीपीआर बनाने के लिए टेंडर कर दिए है। एनसी माथुर, निदेशक अभियंत्रिकी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो