scriptपूरे पांच साल जनता के बीच रहे, उसे ही चुनेंगे | changemaker meeting | Patrika News

पूरे पांच साल जनता के बीच रहे, उसे ही चुनेंगे

locationजयपुरPublished: Mar 19, 2019 08:07:21 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के वैशाली नगर में हुई बैठक

14

पूरे पांच साल जनता के बीच रहे, उसे ही चुनेंगे

जयपुर. राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए गए अभियान के तहत जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के तहत मंगलवार को वैशाली नगर में बैठक आयोजित हुई। इस मौके पर लोगों ने कहा कि सांसद, विधायक ऐसा हो जो सिर्फ चुनाव के वक्त ही नजर न आए, पूरे पांच साल जनता के बीच रहे। समस्याओं का निराकरण करें। क्षेत्र में सेटेलाइट हॉस्पिटल, बीसलपुर पेयजल, पृथ्वीराज नगर का विकास, हाईटेंशन लाइन को भूमिगत करने जैसे कई मुद्दे हर बार चुनाव में सामने आते हैं, वोट के खातिर जनप्रतिनिधि वादा भी कर जाते हैं, पर कुछ ही दिनों में वादे भूल जाते हैं। लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है, गश्त चुनिंदा इलाकों में ही दिखती है। ऐसे प्रत्याशी को चुना जाना चाहिए जो जनता की सेवा और समस्याओं को दूर करने के लिए राजनीति में आया हो। दल, धर्म, जाति, शिक्षा से पहले उसके चरित्र, क्षमता और इरादों को समझना होगा, इनपर खरा उतरेगा तभी वह विकास कर सकेगा। बैठक में ललित सिंह सांचौर, अनुदीप ठकराल, ओमप्रकाश बड़ाया, दीपक पंवार, बीएस राघव, किशोर मीणा, नंदकिशोर सैनी, राजीव शर्मा, लोकेन्द्र सिंह, अखिलेश माथुर, अजय शर्मा, अरविंद कौशिक, सिराज खान, विजय, जितेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, दिव्यम, दशरथ सिंह सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो