scriptउत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव | Changes in the timing of 11 trains operating on North Western Railway | Patrika News
जयपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

रेलवे द्वारा जीरो बेस्ड टाईम टेबल ( zero based time table ) लागू होने से उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) पर संचालित होने वाली 11 ट्रेनों ( Trains ) के संचालन समय में बदलाव होगा।

जयपुरNov 27, 2020 / 05:59 pm

Ashish

Changes in the timing of 11 trains operating on North Western Railway

उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 11 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

जयपुर
रेलवे द्वारा जीरो बेस्ड टाईम टेबल ( zero based time table ) लागू होने से उत्तर पश्चिम रेलवे ( North Western Railway ) पर संचालित होने वाली 11 ट्रेनों ( Trains ) के संचालन समय में बदलाव होगा। हालांकि यह बदलाव आंशिक रूप से होगा। सीपीआरओ सुनील बेनीवाल ने बताया कि सप्ताह में पांच दिन संचालित होने वाली गाड़ी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक दिसंबर से अजमेर से 05.40 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार सप्ताह में पांच दिन संचालित होने वाली 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16.15 बजे रवाना होकर 22.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

गाड़ी संख्या 02478, जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल एक दिसंबर से जयपुर से 06.00 बजे रवाना होकर 11.05 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02477, जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल 16.00 बजे रवाना होकर 21.15 बजे जयपुर पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 02479, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट प्रतिदिन जोधपुर से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02480, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन बान्द्रा टर्मिनस से 13.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.05 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

उदयपुर, जोधपुर से रहेगा यह समय
गाड़ी संख्या 02964, उदयपुर सिटी-ह.निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन उदयपुर सिटी से 18.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.10 बजे ह.निजामुद्दीन पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02963, ह. निजामुद्दीन-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट ह. निजामुद्दीन से प्रतिदिन 16.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.20 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 02481, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रतिदिन जोधपुर से 18.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02482, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक दिसंबर प्रतिदिन 23.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.05 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।


जयपुर से रहेगा यह समय
गाडी संख्या 02976, जयपुर-मैसूरू द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल जयपुर से 2 दिसंबर को 19.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 15.45 बजे मैसूरू पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02975, मैसूरू-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल मैसूरू से 03 दिसंबर से 10.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 06.45 बजे जयपुर पहुॅचेगी। गाडी संख्या 04724, भिवानी-कानपुर प्रतिदिन स्पेशल जयपुर से एक दिसंबर से 19.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.35 बजे कानपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार 04723, कानपुर-भिवानी प्रतिदिन स्पेशल भिवानी से 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.25 बजे भिवानी पहुॅचेगी। गाडी संख्या 02991, उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल एक दिसंबर से उदयपुर सिटी से 06.00 बजे रवाना होकर 13.35 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02992, जयपुर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन सुपरफास्ट जयपुर से दिनांक 01.12.20 से 14.00 बजे रवाना होकर 21.35 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।

बान्द्रा टर्मिनस का यह रहेगा समय
गाड़ी संख्या 02996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक दिसंबर से अजमेर से 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल बान्द्रा टर्मिनस से 2 दिसंबर से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी -हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 3 दिसंबर से उदयपुर सिटी से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी। इसी प्रकार 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल हरिद्वार से 1 दिसंबर से 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। गाड़ी संख्या 04813, जोधपुर-भोपाल स्पेशल प्रतिदिन एक दिसंबर से जोधपुर 08.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे भोपाल पहुॅचेगी। इसी प्रकार 04814, भोपाल-जोधपुर स्पेशल प्रतिदिन रेलसेवा भोपाल से 16.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.50 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो