scriptरणथंभौर सफारी की टाइमिंग में आज से बदलाव | Changes in the timing of Ranthambore Safari from today | Patrika News

रणथंभौर सफारी की टाइमिंग में आज से बदलाव

locationजयपुरPublished: Feb 01, 2020 10:35:16 am

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

31 मार्च तक इसी अनुसार होगी सफारी

Tiger

Tiger


जयपुर
रणथंभौर टाइगर सफारी को लेकर आज से समय में बदलाव किया गया हैं। सफारी करने वाले पर्यटकों के लिए आज सुबह की पारी से यह बदलाव शुरू हुआ हैं। पर्यटक अब सुबह की पारी में 6:30 से 10 बजे तक भ्रमण कर सकेंगे। वहीं दोपहर की पारी में 2:30 से शाम 6 तक पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे। यह समय सारणी 31 मार्च तक इसी अनुसार रहेगी। इसके बाद फिर से सफारी के समय में बदलाव होगा और 1 अप्रैल से फिर समय सारणी में बदलाव होगा। रणथंभौर टाइगर सफारी को पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से खोला गया था। नवम्बर में एंट्री टाइम में बदलाव किया गया था। एक नवम्बर से 31 जनवरी तक सुबह की पारी में भ्रमण का समय सुबह 7 से 10.30 बजे तक था। वहीं शाम की पारी का दोपहर 2 से 5.30 बजे तक था। सफारी जून तक जारी रहेगी।
बाघों को देखने जाते है पर्यटक
रणथंभौर अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़ने पर पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। यहां पर पर्यटक बाघों और वन्यजीवों को देखने के लिए आते हैं। यहां पर करीब सत्तर की संख्या में बाघ है। पिछले सीजन में रणथम्भोर आने वाले देशी -विदेशी सैलानियों की संख्या चार लाख से ऊपर थी। पर्यटक अलग अलग जोन में करीब तीन घंटे तक सफारी में घूम कर बाघ देख पाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो