kids fashion trends: बदल रहा है बच्चों के कपड़ों का बाजार
पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि फैशन ट्रेंड में कपड़ों ( kids fashion trends ) से सम्बंधित बाजार अपनी एक अहम् भूमिका निभा रहा है, साथ ही इसके भविष्य में और अधिक बेहतर तथा व्यापक होने की उम्मीद है।
जयपुर
Updated: May 12, 2022 03:42:31 pm
पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि फैशन ट्रेंड में कपड़ों से सम्बंधित बाजार अपनी एक अहम् भूमिका निभा रहा है, साथ ही इसके भविष्य में और अधिक बेहतर तथा व्यापक होने की उम्मीद है। इन सब के बीच बच्चों के कपड़ों के बाजार में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे। आज के समय में हम देखते हैं कि माता-पिता के लिए बच्चों को फैशन ट्रेंड में रखना एक शौक सा बन चुका है। चूंकि, पिछले कुछ वर्षों में समाज में फैशन अपडेशन और फैशन के प्रति जागरुकता काफी बढ़ी है साथ ही प्रति व्यक्ति आय में भी काफी वृद्धि देखने को मिली है।
दरअसल, आज के समय में ज्यादातर नूक्लेयर फैमिली हैं। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों के लिए अच्छे से अच्छा कपड़ा खरीदने की चाह रखते हैं। वे बच्चों को फैशन अपडेट के साथ रखना पसंद करते हैं। इसके साथ ही किड्स वियर मार्केट भी एक संगठित तरीके से निरंतर आगे बढ़ रहा है और उद्योग उछाल पर है ऐसे में बच्चों के कपड़ों के बाजार का भविष्य काफी उज्ज्वल होने की उम्मीद है। आज हम देखते हैं कि बाजार में पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय किड्स क्लॉथ ब्रांड मौजूद है ऐसे में एक भारतीय ब्रांड ममकिन्स कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ बाजार में अपनी पैंठ बनाने में कामयाब होता जा रहा है चूंकि,अगर देखा जाए तो आज के समय में बाजार में कोई भी ऐसा ब्रांड मौजूद नहीं है जो कि 0 से 15 साल के लड़के और लड़कियों को एक कंप्लीट फैशन प्रदान करता हो, ऐसे में यह भारतीय ब्रांड बच्चों के हर फैशन को ध्यान में रखते हुए, ट्रेंड के अनुकूल उनकी जरूरतों को पूरा करता दिखाई देता है।
ममकिन्स आज भारतीय शादियों, उत्सवों और जन्मदिवस जैसे खास मौकों को भी ध्यान में रखकर फैशन ट्रेंड के अनुकूल चलता जा रहा है, जिससे कि विदेशों में रहने वाले भारतीय भी ममकिन्स से थोक में खरीदारी कर रहे हैं। इसके साथ ही इस समय सम्पूर्ण भारत में ममकिन्स के 40 स्टोर मौजूद है, जिनके कि इस साल के अंत तक 60 तक पहुंचने की उम्मीद हैं। इसके अलावा साल 2024 तक ममकिन्स का टारगेट 100 करोड़ से अधिक की बिक्री का लक्ष्य तय करना है। आज के वर्तमान समय में भारत सरकार ने उद्यमियों के लिए कई योजनाओं/पैकेजों की घोषणा की है, जो कि उद्यमियों के हित के लिए एक बेहतरीन प्रयास है। साथ ही आज देश में विनिर्माण करना भी काफी सुलभ और आसान हो गया है। मेक इन इंडिया जैसे प्रस्तावों के बाद से देश में उद्यमियों के लिए स्थितियां काफी अनुकूल होती जा रही है साथ ही सरकार की तरफ से स्टार्टअप कंपनियों को मामूली ब्याज दरों पर लोन भी दिया जा रहा है।

kids fashion trends: बदल रहा है बच्चों के कपड़ों का बाजार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
