scriptबदल रहा है मौसम, सुबह और शाम ठंडी | Changing weather, morning and evening cold | Patrika News

बदल रहा है मौसम, सुबह और शाम ठंडी

locationजयपुरPublished: Feb 26, 2020 06:22:41 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बदल रहा है मौसम, सुबह और शाम ठंडीलगातार बढ़ रहा है तापमानकई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

बदल रहा है मौसम, सुबह और शाम ठंडी

बदल रहा है मौसम, सुबह और शाम ठंडी

राजस्थान में मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है। यहां प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम पहले के मुकाबले गर्म हो रहा है। मगर कई जिलों में अभी भी सुबह और शाम ठंडी हो रही हैं। प्रदेश में इन दिनों तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान को लेकर कहा है कि यहां का मौसम अब आगे ऐसा ही बना रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना दिखाई दे रही है।
पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर और बाड़मेर , पूर्वी राजस्थान में सीकर, जयपुर, अलवर, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, धौलपुर और अजमेर में ३० से ४० किलोमीटर प्रति घंटे की तीव्रता से ओलावृष्टि होने की संभावना है। यदि २९ फरवरी की बात की जाए तो पश्चिमी राजस्थान में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू, बीकानेर और नागौर में एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि पूर्वी राजस्थान में सीकर, झुंझुनू, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और टोंक में भी ओलावृष्टि होने की संभावना है।
आइए डालते हैं राज्य के विभिन्न शहरों के तापमान पर एक नजर
अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 29.3 14.2
जयपुर 28.0 15.8

पिलानी 27.0 12.9

सीकर 27.0 13.0
कोटा 28.3 14.9

डबोक 28.6 11.8
बाड़मेर 34.0 18.2

जैसलमेर 33.1 17.3
जोधपुर 31.2 14.0

फलौदी 31.2 18.0
बीकानेर 30.8 16.4
चूरू 29.8 13.0

श्रीगंगानगर 28.3 13.2

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो