गूगल फोटोज से अब चैटिंग भी
फोटोज शेयर के दौरान कर सकते हैं चैटिंग

जयपुर. गूगल लगातार अपनी सर्विसेज में बदलाव करता रहता है। यूजर्स को वेबहतर फीचर मिल सकें, इसका ध्यान भी रखा जाता है। वहीं दूसरी ओर गूगल अपनी सर्विसेज को बढ़ावा देने में लगा है। कई नए एप्स इंट्रोक्यूज हो रहे हैं, ऐसे में नई सूचना यह मिली है कि गूगल ने अपनी सर्विस गूगल फोटोज में बदलाव किया है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार गूगल ने अपने ऐप और सर्विसेज में लगातार नए फीचर्स जोड रहा है और अब फोटोज एपों में लेटेस्ट अपडेट के जरिए यूजर्स को फोटोज के मोबाइल और वेब में एक नया फीचर मिलने वाला है। सर्च जायंट ने घोषणा की है कि गूगल फोटोज में में चैट फीचर को जोड़ा गया है , और यूजर्स इस फीचर के जरिए इंडिविजुअली फोटो या विडियो को अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ साझा करते हैं और यूजर्स को अलग से कोई सेपरेट शेयर्ड एल्बम नहीं बनानी होगी। इस नए फीचर को उपयोग करना काफी आसान है। ऐप ओपन कर के आप जो भी तस्वीर भेजना चाहते हैं उसे चुनें। इमेज सिलेक्ट करते ही श्सेंड इन गूगल फोटोज पॉप अप होता है और फिर आप जिस विडियो या फोटो को साझा करना चाहते हैं उसे यहां कांटेक्ट चुन कर साझा कर सकते हैं। यूजर्स को मल्टीप्ल रेसिपिएंट्स को चुन सकता है या एक नया ग्रुप भी बना सकता है। एक वेबसाइट से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल ऐप पर एक से अधिक इमेज साझा की जा सकती हैं लेकिन वेब वर्जन पर आप एक समय में एक ही फोटो या विडियो शेयर कर सकते हैं। यह फीचर केवल गूगल अकाउंट पर ही काम करता है और फोटोज ऐप में फोटो सेंड या रिसीव करने के लिए आपको लॉग इन करना होगा। यह फीचर ग्लोबली जारी किया जाएगा और जल्द ही आपके डिवाइस तक भी यह अपडेट पहुंच जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज