जयपुरPublished: May 18, 2023 12:44:33 am
Anil Chauchan
पर्यावरण की दृष्टि से बेहद खास है यह व्रत, देववृक्ष के रूप में जगह-जगह होगा बड़ के पेड़ की महिलाएं करेगी पूजा अर्चना
ग्रहों के न्याधिपति शनि जयंती का संयोग भी कल, शनिदेव के मंदिरों में भक्तों का रहेगा तांता
जयपुर. भरणी-कृतिका नक्षत्र, शोभन योग में ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या शुक्रवार को वट पूजन-शनिश्चरी अमावस्या के रूप में मनाई जाएगी। इस मौके पर शनि जयंती का संयोग रहने से शनिदेव की आराधना के साथ ही महिलाएं व्रत रखकर पूजा अर्चना करेगी। ज्योतिषविदों के मुताबिक वट वृक्ष हानिकारक गैसों को नष्ट कर वातावरण की शुद्धि में मददगार है। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि वट वृक्ष (बड़ वृक्ष) दीर्घायु, अक्षय सौभाग्य, निरंतर, भाग्योदय की आराधना के लिए खास है।