scriptकार्ड अपडेट करवाने का झांसा देकर 44 हजार साफ | cheated Rs 44999 from a young man | Patrika News

कार्ड अपडेट करवाने का झांसा देकर 44 हजार साफ

locationजयपुरPublished: Feb 22, 2020 07:20:08 pm

Submitted by:

Om Prakash Sharma

झांसा देकर जालसाजों ने एक युवक से 44999 रुपए ठग लिए

000_1.jpg
जयपुर. मालपुरा गेट इलाके में बजाज इएमआइ कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर जालसाजों ने एक युवक से 44999 रुपए ठग लिए। इस संबंध में गायत्री नगर निवासी विक्रम तेजी ने इस्तगासे के जरिए बजाज फाइनेंसर अग्रसेन सर्किल सुभाष मार्ग सी-स्कीम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि परिवादी के पास अप्रेल 2018 में एक फोन आया। उसने खुद को बजाज इएमआइ कार्ड प्रतिनिधि बताया और कार्ड अपडेट का झांसा देकर छह अंकों का पिन नंबर पूछा। इसके बाद पीडि़त के पास बजाज फिनसर्व का मैसेज आया। जिसमें उसके कार्ड पर 44,999 रुपए का लोन लेकर फिलिप कार्ड में शॉपिंग की गई। इसके अलावा 7500 रुपए की 6 किस्त भी बना दी गई। ठगी के इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस तरह के मामलों की जांच के लिए कमिश्नरेट में आर्थिक अपराध एवं सायबर अपराध पुलिस स्टेशन संचालित है। कई मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही मामलों में अपराधी पकड़े गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो