scriptजागरूकता पोस्टर से रुकेगी ठगी की वारदातें | Cheating incidents will stop with awareness poster | Patrika News

जागरूकता पोस्टर से रुकेगी ठगी की वारदातें

locationजयपुरPublished: Feb 22, 2020 06:25:42 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

राजधानी जयपुर में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है ।
 

जागरूकता पोस्टर से रुकेगी ठगी की वारदातें

जागरूकता पोस्टर से रुकेगी ठगी की वारदातें

राजधानी जयपुर में साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है । जागरूकता की कमीं के चलते साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर ठगी का शिकार हो रहे है । पुलिस की ओर से लगातार लोगों को साइबर ठगी के बचने के लिए नसीहत दी जा रही है । लोगों को अपने बैंक खाते ,बीमा पॉलिसी ,सोशल मीडिया अकाउंट की निजी जानकारी किसी अन्य को नहीं देने की नसीहत भी दी जा रही है । लेकिन लोग शातिर ठगों के झांसे में आकर हर रोज ठगी का शिकार हो रहे है । वहीं साइबर ठगी की वारदातों को रोकने के लिए जयपुर वेस्ट पुलिस ने जागरूकता पोस्टर जारी किया है । डीसीपी जयपुर वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर और एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह शेखावत समेत अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने साइबर ठगी के बचने के लिए तैयार किए गए जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया । साइबर ठगी से बचाव के लिए जरूर जानकारियां ही नहीं बल्कि ठगी होने पर किस तरह कार्रवाई की जाए इसकी जानकारी पोस्टर में दी गई है । ये पोस्टर शहर के सभी बाजारों ,बस अड्डों समेत अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर चस्पा किए जाएंगे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो