scriptराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: 12वीं कॉमर्स का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी | Check RBSE 12th commerce Result 2020 | Patrika News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड: 12वीं कॉमर्स का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

locationजयपुरPublished: Jul 13, 2020 11:59:39 am

Submitted by:

santosh

RBSE 12th commerce Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की सीनियर सेकंडरी वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम सोमवार सुबह 11.15 बजे घोषित कर दिया गया।

rajasthan board commerce result

जयपुर। RBSE 12th commerce Result 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की वर्ष 2020 की सीनियर सेकंडरी वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम सोमवार सुबह 11.15 बजे घोषित कर दिया गया।

बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने रिजल्ट ( Rajasthan Board 12th Commerce Result 2020 ) जारी किया। परीक्षा परिणाम 94.49 प्रतिशत रहा।

रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी। छात्रों का परिणाम 93.18 प्रतिशत और छात्राओं का परिणाम 96.94 प्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग में इस वर्ष 36 हजार 551 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है।

बोर्ड का यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

आंकड़ों के जरिए परिणाम पर एक नजर
– इस बार रहा 94.49 फीसदी रहा परिणाम
– पिछले साल से ज्यादा रहा है परिणाम
– कॉमर्स की परीक्षाओं में पंजीकृत हुए 36 हजार 551 परीक्षार्थी
– पिछले साल 91.46 फीसदी परीक्षार्थी हुए थे पास
– अब तक बोर्ड जारी कर चुका है विज्ञान और कॉमर्स का परिणाम
– 21 हजार 49 परीक्षार्थी आए प्रथम श्रेणी
– 11 हजार 621 आए द्वितीय श्रेणी
– 1 हजार 315 आए तृतीय श्रेणी
– कुल 34 हजार 79 परीक्षार्थी हुए पास
– छात्राओं का औसत परिणाम रहा 96.94 फीसदी
– छात्रों का औसत परिणाम रहा 93.18 फीसदी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बाोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के बाद उत्तरपुस्तिकाओं की संवीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा बोर्ड का सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परिणाम 8 जुलाई को जारी किया गया था। उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों की री-टोटलिंग सहित अन्य त्रुटियों में संशोधन के लिए आवेदन परिणाम जारी करने के सात दिन में किया जा सकता है।

शिक्षा बोर्ड द्वारा संवीक्षा के तहत उतरपुस्तिकाओं में दिए अंकों की री-टोटलिंग, उत्तरपुस्तिका के अंदर दिए अंकों और मुख्य पृष्ष्ठ की तालिका में दर्ज अंकों की भिन्नता, किसी प्रश्न में अंक नहीं देने जैसी त्रुटियों का निवारण किया जाता है। संवीक्षा के बाद परिणाम सुधार के साथ विद्यार्थियों को उनकी उत्तरपुस्तिका की ऑनलाइन कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यार्थियों से संवीक्षाके लिए प्रति विषय 300 रुपए संवीक्षा शुल्क वसूला जाता है, लेकिन राहत की बात यह है कि अगर किसी विद्यार्थी की उत्तरपुस्तिका जांचने में गलती निकलने पर संबंधित विद्यार्थी को उसका संवीक्षा शुल्क वापिस लौटा दिया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो