scriptसीएम गहलोत आज प्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगातें, 1038 करोड़ के 47 योजनाओं का होगा शिलान्यास | Chief Minister Gehlot will lay foundation for 47 schemes | Patrika News

सीएम गहलोत आज प्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगातें, 1038 करोड़ के 47 योजनाओं का होगा शिलान्यास

locationजयपुरPublished: Sep 28, 2020 09:56:37 am

Submitted by:

firoz shaifi

294 करोड़ के 21 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण, कुल 1332 करोड़ की लागत के 68 प्रोजेक्ट का शिलान्यास-लोकार्पण, आज शाम 4.30 सीएम वीसी के जरिए करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

ashok gehlot ,ashok gehlot

ashok gehlot ,ashok gehlot

जयपुर। कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश को कई बडी सौगातें देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1332 करोड़ की लागत के 68 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
इसमें 1038 करोड़ की लागत के 47 योजनाओं का शिलान्यास और 294 करोड़ की लागत की 21 योजुनाओं का लोकार्पण करेंगे। शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों में यूडीएच मंत्री शांतिधारीवाल, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के साथ ही नगरीय़ विकास विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर सहित कई शहरों को सौगात मिलेगी।
जयपुर संभाग में 632 करोड़ के 10 कार्यों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर संभाग में 632 .35 करोड़ के 10 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। चौगान स्टेडियम में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, एक एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट, परकोटा क्षेत्र के 10 बाजारों के बरामदों का संरक्षण और मरम्मत कार्य, चौकड़ी मोदी खान में हेरिटेज वॉक सुधार कामों का शिलान्य़ास किया जाएगा। इसके अलावा दांतली ओवरब्रिज का भी आज मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे।
इन शहरों को भी सौगातें
मुख्यमंत्री आज अजमेर संभाग में 349 करोड़ के 26 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही अजमेर संभाग में ही 42.43 करोड़ के 3 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। उदयपुर संभाग में 56.16 करोड़ के 11 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा उदयपुर संभाग में ही 5.61 करोड़ के 6 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो