पेयजल परियोजनाओं मेें तेजी लाएं, स्वीकृत कार्य पूरे हों— मुख्य सचिव
— गरीब कल्याण रोजगार अभियान में विभागों को दिए निर्देश

जयपुर. मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने प्रधानमंत्री की ओर से शुरु किए गए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत जलजीवन मिशन के लक्ष्यों में धीमी प्रगति पर आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने अभियान में शामिल अन्य योजनाओं को लेकर भी संबंधित विभागों को स्वीकृत हो चुके कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने सोमवार को सचिवालय में अभियान के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार बैठक में सामाने आया कि जलजीवन मिशन में पेयजल विभाग ने 20 लाख कनेक्शनों का लक्ष्य लिया था, लेकिन इसकी तुलना में प्रगति बहुत कम रही। इस पर स्वरूप ने आपत्ति जताते हुए कार्यों में तेजी लाने को कहा। इधर, नए पंचायत भवनों को लेकर सीएस ने कहा कि राज्य में पहले गांवों में अनुपयोगी पड़े भवनों में संभावना तलाशी जाए। ऐसे भवन नहीं मिलने पर नए भवन निर्मित हों।
प्रधानमंत्री आवास योजना में केन्द्रीय हिस्सेदारी और राज्यांश की करीब 2500 करोड़ रुपए की राशि मुहैया कराने को लेकर उनहोंने वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियेां की अलग से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज