scriptबच्चे के जब आने लग जाए दांत | Child care | Patrika News

बच्चे के जब आने लग जाए दांत

locationजयपुरPublished: Apr 15, 2020 12:36:40 pm

Submitted by:

Chand Sheikh

मासूम बच्चे के जब दांत आने की शुरूआत होने लग जाए तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि दांत आने में आसानी हो।

बच्चे के जब आने लग जाए दांत

बच्चे के जब आने लग जाए दांत

मसूडों की सफाई
बच्चे को दूध पिलाने के बाद अपनी एक अंगुली में साफ, मुलायम और गीला कपड़ा लपेटें और अंगुली को बच्चे के मसूड़े के टिशू पर हल्का सा रगड़ें। ऐसा आप रात को बच्चे को दूध पिलाने के बाद या सुलाने से पहले ही करें। इससे बच्चे के दांत आने में आसानी रहेगी।
एक-दो दांत आने पर
शुरू में बच्चे के एक-दो दांत आने पर मुलायम ब्रश से इन्हें साफ कर सकते हैं। या फिर गीले कपड़े से ही कुछ महीनों तक मसूड़े और दांत साफ करें और बाद में टूथ ब्रश का इस्तेमाल करें।
मालिश से राहत
बच्चों के दांत आने के दौरान बच्चा अगर ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाता है तो पैर पर मालिश करने से उसे राहत मिल सकती है। बच्चे के पैर पर गर्म तेल की मालिश करें। उंगलियों के बीच में भी मालिश करें।
मीठे के बाद सफाई
बच्चों को मीठा तरल पदार्थ ना दें, खास तौर पर सोडा या स्पोट्र्स ड्रिंक्स। रोजाना मसूड़े और दांत की सफाई करें। लिक्विड के दांत के संपर्क में रहने पर कैविटी की प्रॉब्लम ज्यादा होती है।
पेस्ट से बचें तो ज्यादा बेहतर
बच्चे को शुरुआती दो साल तक टूथपेस्ट से परहेज ही कराएं। खासतौर पर यह ध्यान जरूर रखें कि टूथपेस्ट में फ्लोराइड ना हो। बच्चे को तब ही फ्लोराइड वाला पेस्ट दें जब वह ब्रश करने के दौरान थूकना सीख जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो