scriptबाल श्रम उन्मूलन पर हुई चर्चा | child rights | Patrika News

बाल श्रम उन्मूलन पर हुई चर्चा

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2019 04:05:15 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

बाल श्रम उन्मूलन पर हुई चर्चा

बाल श्रम उन्मूलन पर हुई चर्चा

बाल श्रम उन्मूलन पर हुई चर्चा

जयपुर। जिला विधिक प्राधिकरण, जयपुर महानगर और सेंटर फॉर चाइल्ड प्रोटेक्शन, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी आॅफ पुलिस, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर की ओर से बालश्रम रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। होटल वेस्टा इंटरनेशनल में आयोजित इस कार्यशाला में बालश्रम रोकथाम, रेस्क्यू एवं समुचित पुनर्वास को सुनिश्चित किए जाने में संबंधित क्षमतावर्धन के लिए चर्चा की गई। कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त जिला न्यायधीश मधुसूदन मिश्रा व उदयपुर से आए अतिरिक्त जिला न्यायधीश महेंद्र दवे ने किया। पूरे दिन में हुए आठ सत्रों में बालश्रमिकों को मुक्त कर पुनर्वास करने के साथ ही इस प्रथा को जड़ से खत्म करने पर चर्चा की गई। इसके लिए अभिभावकों की काउंसलिंग की जरूरत की बात भी यहां सामने आई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला न्यायधीशों के साथ एसीजेएम मौजूद रहे। उन्होंने बालश्रम अधिनियम से जुड़े केस स्टडी को यहां साझा किया। साथ ही बालश्रम पर काम कर रही कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बच्चों के अधिकारों पर जमीनी स्तर पर हो रहे कामों की जानकारी दी। आसरा फाउंडेशन के एडवोकेट इकरामुल्लाह खान ने सम्बन्धित कानून और अपने अनुभवों के बारे में बताया। यहां 40 से ज्यादा न्यायिक अधिकारियों के साथ, फ्रीडम फंड के रवि प्रकाश, चाइल्ड लाइन, सीडब्लूसी, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, प्रयास संस्थान व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो