scriptबाल अधिकार आयोग के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन | Child Rights Commission's Vision Document Released | Patrika News

बाल अधिकार आयोग के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

locationजयपुरPublished: Jul 02, 2020 05:06:10 pm

Submitted by:

Prakash Kumawat

जयपुर, 2 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के विजन डॉक्यूमेंट ‘विजन मिशन‘ का विमोचन किया। उन्होंने बोर्ड के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

बाल अधिकार आयोग के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

बाल अधिकार आयोग के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

बाल अधिकार आयोग के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया विमोचन

जयपुर, 2 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के विजन डॉक्यूमेंट ‘विजन मिशन‘ का विमोचन किया। उन्होंने बोर्ड के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार बाल अधिकारों की रक्षा तथा उन्हें देश का सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं देने के लिए समर्पित है। उन्होंने बीते एक वर्ष में बाल अधिकारों के संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए आयोग की सराहना भी की।
आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट में आयोग द्वारा एक वर्ष में बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए कार्यों, नवाचारों तथा सफलताओं को दर्शाया गया है। साथ ही बाल अपराधों की रोकथाम के लिए आगामी कार्ययोजना, बाल अधिकार संरक्षण कानूनों की जानकारी आदि को भी सम्मिलित किया गया है।
इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान, आयोग के संयुक्त सचिव राजेश चौहान, सदस्य डॉ. विजेन्द्र सिंह,प्रहलाद सहाय, शिव भगवान नागा, वन्दना व्यास एवं नुसरत नकवी भी मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो