स्कूलों पर कार्रवाई की मांग वहीं स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाए जाने का संयुक्त अभिभावक संघ ने विरोध किया है। संघ के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि शिक्षा विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भीषण गर्मी को देखते हुए 30 जून तक छुट्टियां घोषित की है। प्रदेश के निजी स्कूल इस आदेश को कोई महत्व नहीं दे रहा हैंं। निजी स्कूल सरकार के आदेश के खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इन पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
शिकायत मिली तो करेंगे कार्रवाई किसी स्कूल के खिलाफ शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। अभी तक इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। जेएन मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा