scriptChildren are unable to get beds in JK Lone Hospital Fire Incident | JK Loan Fire Incident : जेके लोन अस्पताल में बच्चों को नहीं मिल पा रहा बेड | Patrika News

JK Loan Fire Incident : जेके लोन अस्पताल में बच्चों को नहीं मिल पा रहा बेड

locationजयपुरPublished: Aug 10, 2023 11:03:42 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

JK Loan Hospital : राजस्थान में नवजात शिशुओं और बच्चों के सबसे प्रमुख अस्पतालों में शुमार किया जाने वाले जेके लोन अस्पताल में बच्चों को बेड तक नहीं मिल पा रहा है।

jk_loan.jpg

JK Loan Hospital : राजस्थान में नवजात शिशुओं और बच्चों के सबसे प्रमुख अस्पतालों में शुमार किया जाने वाले जेके लोन अस्पताल में बच्चों को बेड तक नहीं मिल पा रहा है। बेड की कमी के कारण एक ही बेड पर दो बच्चों को रखना पड़ा रहा है। इसके कारण न केवल मरीज और परिजन को परेशानी हो रही बल्कि संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.