scriptबच्चे बने वन्यजीवों के संरक्षक | Children become protectors of wildlife | Patrika News

बच्चे बने वन्यजीवों के संरक्षक

locationजयपुरPublished: Oct 03, 2019 04:48:51 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

बच्चे बने वन्यजीवों के संरक्षकदी वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन की जानकारीवल्र्ड जू पेट्रोल अधिकारी के रूप में नजर आए स्टूडेंट्सजयपुर जू में मनाया वल्र्ड वन्यजीव सप्ताह

बच्चे बने वन्यजीवों के संरक्षक

बच्चे बने वन्यजीवों के संरक्षक

World वन्यजीव सप्ताह ( Wild life Week ) के अवसर पर आज स्टूडेंट्स ( Students ) ने आम जनता को वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन (Wildlife Protection ) की जानकारी दी। स्टूडेंट्स वल्र्ड जू पेट्रोल के अधिकारी के रूप में जयपुर जू (Jaipur Zoo ) में दर्शकों ( Visitors ) को वन्यजीवों के साथ ही उनके सरंक्षण के लिए बनाए गए कानून की जानकारी देते हुए नजर आए

वन्यजीव संरक्षण के लिए कार्यरत ‘World’ संगठन की ओर से World वन्यजीव सप्ताह के तहत आज जयपुर जू में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वल्र्ड के निदेशक मनीष सक्सेना ने बताया कि वन विभाग, जयपुर जू, एनसीसी और स्काउट की ओर से संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एजुकेशन फॉर कन्जरवेशन कार्यक्रम के तहत एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर और ‘World पेट्रोलÓ के कमांडिंग ऑफिसर मनीष सक्सेना, जयपुर जू के अधीक्षक तेज कुमार शर्मा और नायक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ‘world जू पेट्रोल’ के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग की और जू में भ्रमण करने वाले दर्शकों और विद्यार्थियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें जू के दिशा निर्देशों और वन्यजीवों के बारे में बताया। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर एवं ‘world जू पेट्रोल’ के कमांडिंग ऑफिसर मनीष सक्सेना ने बताया कि दर्शकों और विद्यार्थियों को जू में वन्यजीवों, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के बारे में प्रशिक्षित करने और जागरुकता फैलाने के लिए ही जयपुर जू के साथ मिलकर ‘वल्र्ड जू पेट्रोलÓ का गठन किया गया है जिसमें नेशनल कैडेट कोर के कैडेट्स ‘वल्र्ड जू पेट्रोलÓ अधिकारी के रूप में साल भर काम करेंगे। इसके लिए चयनित कैडेट्स को प्रशिक्षित किया गया है, जिससे ये अधिकारी वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा पाए। ‘वल्र्डÓ संगठन की उपनिदेशक नम्रता सक्सेना ने बताया कि वल्र्ड जू पेट्रोलÓ अधिकारियों ने जू में आने वाले दर्शकों को जू में साफ सफाई, ध्रूमपान निषेध, प्लास्टिक के उपयोग पर रोक, वन्यजीव संरक्षण (संशोधन) अधिनियम-1991 के क्रमांक 44, धारा 38 जे के तहत पिंजरों में बंद वन्यजीवों को छेडऩे, चोट पहुंचाने तथा खाद्य वस्तुएं ना देने के बारे में बतलाया।
मनीष को मिला सम्मान
वन एवं पर्यावरण मंत्री ने किया सम्मानित
वन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से स्वच्छ एवं हरित जयपुर अभियान के राज्यस्तरीय समापन समारोह के तहत राजस्थान वानिकी एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, भारत सरकार के स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर एवं ‘वल्र्डÓ के निदेशक मनीष सक्सेना को सम्मानित किया। विश्नोई ने उन्हें प्रशस्तिपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। आपको बता दें कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर एवं ‘वल्र्डÓ संगठन के निदेशक मनीष सक्सेना ने जयपुर शहर और उसकी विरासत को स्वच्छ रखने एवं तथा जयपुरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से स्वच्छ एवं हरित जयपुर अभियान के तहत बीस हजार से अधिक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सिंगल यूज प्लास्टिक से पशुओं विशेषकर गौवंश और पर्यावरण को होने वाले खतरों के बारे में जागरुक किया और सिंगल यूज प्लास्टि का उपयोग नहीं करने के लिए संकल्प पत्र भरवाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो