जयपुरPublished: Nov 08, 2023 06:28:30 pm
Gaurav Mayank
जवाहर कला केंद्र जयपुर में 18 नवंबर को होगा कार्यक्रम आयोजित, 19 नवंबर को बच्चे कलात्मक परिधानों के साथ स्टेज पर उतरेंगे, इसी शृंखला में तीन दिन की कला प्रदर्शनी भी होगी
जयपुर। “जब हम कहते हैं कि तुम बच्चे हो, तो वो कहते हैं, हम किसी से कम नहीं', बच्चों की यह बात सच होने जा रही है क्रीआर हेरिटेज शो के माध्यम से। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) के मंच पर 18 नवंबर से लगभग ढाई सौ बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।