script

चूड़ी कारखाने में बच्चों से करवा रहे थे काम, तीन बालश्रमिक मुक्त

locationजयपुरPublished: Aug 03, 2021 09:17:50 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर पूर्व की कार्रवाई

चूड़ी कारखाने में बच्चों से करवा रहे थे काम, तीन बालश्रमिक मुक्त

चूड़ी कारखाने में बच्चों से करवा रहे थे काम, तीन बालश्रमिक मुक्त

मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने लालकोठी में कार्रवाई करते हुए तीन बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी यूनिट जयपुर पूर्व को बालश्रम रोकथाम के लिए बालश्रम के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। इस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट जिला जयुपर पूर्व की ओर से 2 अगस्त को मकान नम्बर जे एस 9 तांगे वाली गली नम्बर एक शमशान चौराहा लालकोठी स्थित चूड़ी कारखाना में कार्रवाई की गई। पुलिस ने मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी धनराज पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में समन्वय समरस भारत सेवा संस्थान के कोर्डिनेटर विशाल सिंह और प्रयास संस्था के कोर्डीनेटर भूपेन्द्र कौर और बाल कल्याण अधिकारी लालकोठी जयपुर पूर्व से स्थान से तीन नाबालिग बच्चों को बालश्रम करते हुए सुरक्षित रेसक्यू कर लिया। पुलिस ने बच्चों से काम करवाने के मामले में चुनोती गया बिहार निवासी मोहम्मद जमशेद (21) पुत्र मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बच्चों को बालश्रम करवाने के लिए लाया था। पुलिस ने तीनों बालश्रमिकों को मुक्त करवाने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द कर दिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस जांच कर रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो