scriptChildren who urinate in bed may develop kidney disease | बिस्तर गीला करने वाले बच्चों में किडनी रोग का खतरा | Patrika News

बिस्तर गीला करने वाले बच्चों में किडनी रोग का खतरा

locationजयपुरPublished: Mar 09, 2023 01:28:17 pm

Submitted by:

Vikas Jain

समय पर जांच और इलाज से पूर्ण समाधान संभव

वर्ष 2023 विश्व गुर्दा दिवस किडनी हैल्थ फॉर ऑल घोषित

यदि आपका बच्चा 5 वर्ष की आयु के बाद भी बिस्तर गीला कर रहा है या बार-बार पेशाब की समस्या से परेशान है तो इसे सिर्फ आदत समझकर टालें नहीं। समय पर ध्यान नहीं देने पर 50 प्रतिशत बच्चों के लिए भविष्य में यह गुर्दे की बीमारी या संक्रमण का कारण भी हो सकता है।

Kidney Day
Kidney Day

जयपुर. यदि आपका बच्चा 5 वर्ष की आयु के बाद भी बिस्तर गीला (bed wetting) कर रहा है या बार-बार पेशाब (urine problem) की समस्या से परेशान है तो इसे सिर्फ आदत समझकर टालें नहीं। समय पर ध्यान नहीं देने पर 50 प्रतिशत बच्चों के लिए भविष्य में यह गुर्दे की बीमारी (kidney disease) या संक्रमण (infection) का कारण भी हो सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.