जयपुर

चीन ने सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर से मांगी माफी

चीन सरकार ने वायरस के बारे में देश को सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग के परिजनों से माफी मांगी है। 34 साल के डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत बीते महीने वुहान शहर के उसी अस्पताल में हुई जहां वे काम करते थे। ली वेनलियांग ने ही दिसंबर में सोशल मीडिया पर डॉक्टरों के एक ग्रुप में यह जानकारी दी थी कि उन्हें सार्स जैसे एक नए कोरोना वायरस का पता चला है।

जयपुरMar 21, 2020 / 11:51 pm

dhirya

चीन ने सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर से मांगी माफी

चीन सरकार ने वायरस के बारे में देश को सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग के परिजनों से माफी मांगी है। 34 साल के डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत बीते महीने वुहान शहर के उसी अस्पताल में हुई जहां वे काम करते थे। ली वेनलियांग ने ही दिसंबर में सोशल मीडिया पर डॉक्टरों के एक ग्रुप में यह जानकारी दी थी कि उन्हें सार्स जैसे एक नए कोरोना वायरस का पता चला है। सार्स ने 2002-03 के दौरान 800 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने ली पर आरोप लगाया गया कि वे अफवाह फैला रहे हैं। आपराधिक आरोप तय किए जाने की धमकी भी दी गई। यह जनवरी के पहले हफ्ते की बात है। तब से लेकर अब तक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में १२ हजार से ज्यादा की जान ले चुका है। सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन मामलों की समिति ने माना है कि डॉक्टर ली वेनलियांग के मामले में उससे गलती हुई। डॉक्टर ली वेनलियांग को चेतावनी देने वाले दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी कही गई है। चीन सरकार के इस फैसले को असाधारण माना जा रहा है। चीन पर अक्सर उन सूचनाओं को छिपाने का आरोप लगता रहा है। इस लिहाज से डॉक्टर ली वेनलियांग के परिवार से उसका माफी मांगना एक अप्रत्याशित बात है।
पाकिस्तान: लोगों को 45 दिन तक अलग रहने की सलाह
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को कम से कम 45 दिनों के लिए घर में ही रहने की सलाह दी है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान की जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है, ताकि जेल में बंद लोगों की संख्या कम हो सके। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने शनिवार को कहा कि उसने 28 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों को रद्द कर दिया है। यह रविवार रात 8 बजे से लागू होगा। इस बीच पाकिस्तान के फिल्म अभिनेता फखरे आलम ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि यदि हम दो सप्ताह का कफ्र्यू लागू करते हैं तो हम इस बीमारी और बड़े पैमाने पर संक्रमण को कम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और इसके क्रियान्वयन के लिए कुछ वैकल्पिक समाधान दें।

Home / Jaipur / चीन ने सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर से मांगी माफी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.