scriptहॉटेस्ट सेल्फी पॉइंट बनी चीन की एक झील | china lake | Patrika News

हॉटेस्ट सेल्फी पॉइंट बनी चीन की एक झील

locationजयपुरPublished: Jun 23, 2019 03:44:29 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

चीनी पर्यटक दक्षिण-पश्चिम में स्थित युनान प्रांत की एक झील पर आकर फोटो खिंचवा रहे हैं ताकि वे वायरल हुई तस्वीरों जैसी फोटो खिंचवा सकें।

china lake

हॉटेस्ट सेल्फी पॉइंट बनी चीन की एक झील

चीन के लोगों में सेल्फी का क्रेज काफी ज्यादा है लेकिन आजकल चीनी पर्यटक दक्षिण-पश्चिम में स्थित युनान प्रांत की एक झील पर आकर फोटो खिंचवा रहे हैं ताकि वे वायरल हुई तस्वीरों जैसी फोटो खिंचवा सकें। चीन में फिलहाल यही सेल्फी क्रेज है। जिस झील में आकर लोग सेल्फी खिंचवा रहे हैं, वह है एरहाई झील। 18 वर्षीय जेंग ने कहा कि मेरे बहुत से दोस्त फोटो लेने के लिए यहां आ चुके हैं इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी इसे ट्राई करूं। वीडियो प्लेटफॉर्म डॉयिन पर एरहाई झील के वीडियो और तस्वीरें देखने के बाद मैंने यहां आने का फैसला किया। एरहाई चीन की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है जिसने पिछले साल 4.7 करोड़ आगंतुकों को आकर्षित किया था, यह वर्ष 2010 में यहां आए पर्यटकों की संख्या से तीन गुना है। पर्यटकों के ठहरने के लिए लेकसाइड रोड पर 50 किमी की दूरी तक होटल और होम स्टे खुल गए हैं लेकिन अधिकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की वर्ष 2015 की यात्रा के दौरान कुछ होटल ध्वस्त करने का आदेश दिया था ताकि झील को संरक्षित किया जा सके। सेल्फी के शौकीन यहां पर दक्षिण अमरीका के एंडीज पर्वत से आयातित ऊनी अल्फा (भेड की नस्ल का पशु) के साथ एक तस्वीर ले सकते हैं या फिर एक लटकती हुई बबल चेयर या दर्पण से ढके प्लेटफॉर्म पर बैठे हुए फोटो ले सकते हैं। यहां पर 35 तस्वीरों के एक पैकेज की कीमत 199 युआन लगभग 2000 रुपए है। शंघाई से आई एक पर्यटक यान मेंगजी जिसने चमकीली ड्रेस पहनकर बबल चेयर पर पोज किया था वह आस-पास की ध्वस्त इमारतों को देखकर हैरान थी। यान ने सोशल मीडिया पर देखी गई तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे थोड़ी निराशा हुई क्योंकि अपनी तस्वीर में मैं उन तस्वीरों की तरह नहीं दिख रही लेकिन मैं इसे फोटोशॉप कर सकती हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो