scriptचीन भारतीय सेना को हल्के में न ले : कविंदर | China should not take Indian Army lightly: Kavinder | Patrika News

चीन भारतीय सेना को हल्के में न ले : कविंदर

locationजयपुरPublished: Sep 10, 2020 01:49:22 am

Submitted by:

Lalit Prasad Sharma

राष्ट्रीय मुक्केबाज और भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में पदस्थ कविंदर सिंह बिष्ट ने बुधवार को कहा चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह भारतीय सेना को हल्के में न लें।

jaipur

चीन भारतीय सेना को हल्के में न ले : कविंदर

नई दिल्ली. चीन ने हाल ही में कहा था कि अगर भारत और चीन में युद्ध होता है तो भारत उसके आगे कहीं भी नहीं ठहरेगा, हालांकि राष्ट्रीय मुक्केबाज और भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में पदस्थ कविंदर सिंह बिष्ट ने बुधवार को कहा चीन को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह भारतीय सेना को हल्के में न लें। कविंदर ने साथ ही चीन पर चुटकी लेते हुए कहा कि चीन का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा नहीं है। दोनों देशों के बीच एलएसी में विवाद बढ़ गया है। मंगलवार को दोनों देशों की सीमा पर नया विवाद हुआ जिससे माहौल और गर्मा दिया। इस समय पटियाला में राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा ले रहे कविंदर ने कहा कि कोविड-19 और चीन की चालों के कारण देश बड़ी मुश्किल से गुजर रहा है। आईएएफ जूनियर वारंट अधिकारी कविंदर ने कहा, “चीन समझता है कि वह कुछ भी कर सकता है और बच निकलेगा। समय बदल चुका है और हम एक मजबूत देश बन गए हैं। उनका दावा है कि भारत उनके खिलाफ जंग नहीं जीत सकता, यह काफी मजाकिया है। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो