scriptChiranjeevi: E-Mitra who registers the most will get a cash prize | चिरंजीवी: सबसे ज्यादा पंजीकरण करने वाले ई-मित्र को मिलेगा 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार | Patrika News

चिरंजीवी: सबसे ज्यादा पंजीकरण करने वाले ई-मित्र को मिलेगा 5 हजार रुपए का नकद पुरस्कार

locationजयपुरPublished: Feb 09, 2023 11:47:36 am

Submitted by:

Amit Purohit

Mukhyamantri Chiranjeevi Sawasthya Bima Yojana Rajasthan: राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में किसी ग्राम पंचायत को शत-प्रतिशत पंजीयन पूर्ण कर चिरंजीवी पंचायत घोषित करने पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच को जिला स्तर पर जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

chiranjeevi_emitra_who_registers_the_most_will_get_a_cash_prize_of_rs_5000.jpg
Chiranjeevi EMitra who registers the most will get a cash prize of Rs 5000
राजसमंद/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिक से अधिक परिवारों का योजना में पंजीकरण करने वाले ई-मित्र केन्द्र संचालक को नकद 5 हजार पुरूस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 74 प्रतिशत परिवार इस योजना में पंजीकृत हो गए है, लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में परिवार इस योजना से वंचित है। योजना में अधिकतम परिवारों को मोबिलाइज कर पंजीकृत करने वाली आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी पंचायत समिति एवं तहसील स्तर पर पुरूस्कृत किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.