जाने! निजी अस्पतालों में कौन करेगा आपकी मदद, आपको देगा निःशुल्क इलाज की सलाह
निजी अस्पतालों में चिरंजीवी मित्र बनेंगे आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों के मददगार
जयपुर
Published: March 04, 2022 08:57:27 am
जयपुर
आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों को अब निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। यह इलाज कैसे मिलेगा और कौनसी योजना के तहत सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा इसके लिए अब चिरंजीवी मित्र आमजन के लिए मददगार बनेंगे। इसके लिए अब प्रदेश सरकार राज्य के निजी अस्पतालों में हेल्प डेस्क बना रही है। जहां पर मौजूद चिंरजीवी मित्र मरीज के परिवार और अस्पतालों के बीच समन्वय स्थापित कर उन्हें निजी अस्पताल मे निःशुल्क इलाज का लाभ दिलाएंगे।साथ ही जरूरत पड़ने पर किसी दूसरे सम्बद्ध अस्पताल में रैफर करने में भी लाभार्थियों की पूरी मदद करेंगे। मुख्य्मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। जिसमें आमजन को दस लाख रुपए तक की राशि तक का निःशुल्क इलाज निजी अस्पतालों में मिल सकेगा। अब तक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा नहीं देने की शिकायतें आ रही थी। लेकिन अब चिरंजीवी मित्र इन शिकायतों को दूर करेंगे और चिरंजीवी योजना से जुड़े लाभार्थियों की मदद कर उनकी सभी समस्याओं का दूर करेंगे। प्रत्येक निजी अस्पताल में स्थापित सहायता केन्दों पर अब आमजन को सहायता मिलेगी।
8 लाख 88 हजार 930 मरीजों को मिला निःशुल्क इलाज
राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 8 लाख 88 हजार 930 मरीजों को निःशुल्क इलाज का लाभ मिल चुका हैं। सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.अमित यादव ने बताया कि योजना के अन्तर्गत विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिये 1597 पैकेजेज और प्रोसिजर योजना में उपलब्ध हैं। योजना से अब तक 695 निजी और 788 सरकारी अस्पताल जुड़े हैं।
परिजनों की इस तरह करेंगे सहायता
राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणा राजोरिया ने बताया कि हेल्प-डेस्क योजना से पंजीकृत लाभार्थी परिवारों और अस्पतालों के बीच समन्वय स्थापित कर उन्हे उस संबंधित निजी अस्पताल मे निःशुल्क इलाज का लाभ दिलाने और जरूरत पड़ने पर किसी दूसरे सम्बद्ध अस्पताल में रैफर करने में भी लाभार्थियों की पूरी मदद करेंगे। ये सहायता केंद्र यह तय करेंगे कि जानकारी के अभाव में कोई भी लाभार्थी परिवार योजना में इलाज से वंचित न रहें। सहायता केंद्रों पर विभाग की और से चिरंजीवी मित्र अपनी सेवाएं देंगे। ये चिरंजीवी मित्र योजना के बेहतर क्रियान्वयन, मरीजों की सहायता, परिवेदनाओ का निस्तारण, प्रचार-प्रसार और मरीज को किसी दूसरे सम्बद्ध अस्पताल में रैफर करने का कार्य करेंगे। इन चिरंजीवी मित्रो के पास अपने जिले के योजना से जुडे सभी अस्पतालों की सूची, उनका पता और नोडल अधिकारी का नम्बर उपलब्ध होगा।

Chiranjeevi Yojana
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
