भर्ती के 5 दिन बाद ही पैसे वसूले, 181 पर दो बार शिकायत...नहीं हुआ समाधान
जयपुरPublished: Nov 03, 2022 12:33:14 pm
15 दिन तक कैशलेस की व्यवस्था को भी दिखा रहे "ठेंगा"
विकास जैन जयपुर. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 15 दिन बाद नि:शुल्क इलाज की सुविधा नहीं होने के कारण मरीजों से पैसे वसूले जा रहे हैं। इस बीच कुछ निजी अस्पताल तो यह अवधि पूरी होने से पहले भी मरीजों का बिल बना रहे हैं। राजस्थान पत्रिका में बुधवार के अंक में "10 लाख का दावा गंभीर बीमारियों में "दिखावा", इसके बाद व्यावसायिक दरों पर लूट" शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद एक पीडि़त ने पत्रिका के समक्ष अपनी पीड़ा जाहिर की।