scriptchocolate day 2023 : Chocolate Day is the third day of Valentines' Wee | Chocolate Day 2023: कस्टमाइज चॉकलेट है खास, बिना बोले पहुंचाएं दिल से दिल तक बात | Patrika News

Chocolate Day 2023: कस्टमाइज चॉकलेट है खास, बिना बोले पहुंचाएं दिल से दिल तक बात

locationजयपुरPublished: Feb 09, 2023 10:08:59 am

Submitted by:

Rakhi Hajela

जिसे आप प्यार करते हैं, उनको नहीं बता पा रहें, तो परेशान ना हों, मार्केट में कस्टमाइज चॉकलेट अवलेबल हैं, जिन पर लिखे मैसेज से आपकी बात उन तक पहुंच जाएगी

chocolate day 2023 :  कस्टमाइज चॉकलेट है खास, बिना बोले पहुंचाएं दिल से दिल तक बात

जयपुर। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। वीक में सबसे पहले रोज डे आता है, जो कि सात फरवरी को था। वहीं, आठ फरवरी को प्रपोज डे मना। नौ फरवरी यानी गुरुवार को वेलेंटाइन वीक का तीसरा दिन है और आज इस दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को उनकी फेवरेट चॉकलेट देकर अपने दिल की बात कहते हैं और रिश्तों में मिठास घोलते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.