scriptगांव की सरकार चुनो: लुभावने वादों को लेकर जनता के बीच उम्मीदवार | Choose the government of the village | Patrika News

गांव की सरकार चुनो: लुभावने वादों को लेकर जनता के बीच उम्मीदवार

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2021 10:11:01 am

Submitted by:

rahul

प्रदेश में पंचायत चुनाव का पहला दौर पूरा हो गया और अब दूसरे चरण का मतदान 29 अगस्त को कराया जाएगा।

Jila Panchayat Adhyaksh Election 2021: कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चाहिए 17 सदस्य, किसके सिर बंधेगा ताज

Jila Panchayat Adhyaksh Election 2021: कानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चाहिए 17 सदस्य, किसके सिर बंधेगा ताज

जयपुर। प्रदेश में पंचायत चुनाव का पहला दौर पूरा हो गया और अब दूसरे चरण का मतदान 29 अगस्त को कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव प्रचार आज शाम को थम जाएगा। उम्मीदवार कल बगैर शोर शराबे के घर घर जाकर दस्तक दे सकेगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के चलते सभी उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और लुभावने वादे लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदाता तक पहुंचने की कोशिश में है ताकि चुनाव जीत सके।
62.36 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट— पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं ने ज्यादा पूरा उत्साह नहीं दिखाया। राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 62.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 6 जिलों की 25 पंचायत समितियों के 519 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया। सर्वाधिक मतदान जोधपुर जिले में हुआ, जहां केरू पंचायत समिति में 72.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गौरतलब है कि पहले चरण में 9 पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
जयपुर में 62.37 प्रतिशत वोट पड़े—
जयपुर में 161 पंचायत समिति सदस्य और 18 जिला परिषद सदस्य के लिए 62.37 प्रतिशत मतदान हुआ। कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, विराटनगर, जालसू, आमेर और झोटवाड़ा पंचायत समितियों में कुल 1024 मतदान केन्द्राें पर वोट डाले गए थे। प्रथम चरण में कुल 5 लाख 9 हजार 209 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
शाहपुरा में सर्वाधिक वोट—
पंचायत चुनाव में कोटपूतली पंचायत समिति में 84916, विराटनगर में 67145, पावटा में 59982, जालसू में 78695, आमेर में 66924, झोटवाड़ा में 57327 एवं शाहपुरा पंचायत समिति में 94220 मतदाताओं ने वोट डाले
दूसरे चरण में आठ पंचायत समितियों में चुनाव
चुनाव के दूसरे चरण में 29 अगस्त को जयपुर जिले में आठ पंचायत समितियों फागी, माधोराजपुरा, किशनगढ रेनवाल, सांभरलेक, जोबनेर, दूदू, मौजमाबाद एवं गोविन्दगढ में चुनाव कराया जाएगा। पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए कुल 1162 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। इस चरण में 148 पंचायत समिति सदस्य और 19 जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान दल 28 अगस्त को भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान से मतदान केन्द्रों को रवाना होंगे। इसी तरह तीसरे चरण का 1 सितंबर को मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो