scriptजयपुर में सक्रिय चोर गिरोह के कारनामें जानकर पुलिस के भी उड गए हाेश | chor giroh activ in jaipur | Patrika News

जयपुर में सक्रिय चोर गिरोह के कारनामें जानकर पुलिस के भी उड गए हाेश

locationजयपुरPublished: Nov 28, 2019 01:29:45 pm

Submitted by:

RAJESH MEENA

जयपुर में सक्रिय चोर गिरोह के कारनामें जानकर पुलिस के भी उड गए हाेश

Chori

Chori


chor giroh active in jaipur : जयपुर। कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में एेसा एक गिरोह ( chor giroh )पकड़ा है जिसमें पुरूष रात को मकान सूना पाकर उसमें चोरी ( chori )करते थे और महिलाएं चोरी के सामान को बेचने का काम करती थी। पुलिस इस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। महेश नगर थाना ( mahesh nagar thana )पुलिस ने सूने मकानों में ताले तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पकड़ा है। इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए सदस्यों से चोरी किया हुआ माल भी बरामद किया है। ( rajasthan news )
डीसीपी योगेश दाधीच ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जवाहर नगर कच्ची बस्ती के टीला नंबर 7बी निवासी गोपी मीणा (21) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चुराया गया माल बिहार मधुबनी हाल सुभाष चौक फरासों का मोहल्ला निवासी नजमा अहमद (55), बिहार मधुबनी हाल सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी अलीगंज रोड निवासी शाहीन (25) और मधुबनी विहार हाल किराएदार सुभाष चौक रामचंद्र चौकड़ी राधाकृष्ण में कुंड निवासी नगमा (35) के पास होना बताया। ( woman gang )
सूने मकान को बनाया था निशाना

20 नवंबर को करतारपुरा के बागवान मैरिज गार्डन निवासी अवधेश कुमार पुरोहित ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 नवंबर को सुबह 6 बजे जयपुर से रवाना होकर गांव ससुराल पाली के सांडिया गांव पहुंचा था। दूसरे दिन दोपहर को लौटने पर देखा कि मकान से चोर 7 लाख 65 हजार रुपए नकद व 1 किलो चांदी की गिन्नी व 100 ग्राम सोने का बिस्कुट सहित कुल 2 किलो 500 ग्राम चांदी व 650 ग्राम सोना चोरी कर ले गए। ( Rajasthan Police )
25 लाख रुपए के जेवरात बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से सोने की पूछियां, पाटला, हार, चूडिय़ां, टॉप्स, झाला झुमरी, नाक की नथ, नाक की लोंग, अंगूठी, पायल, सिक्का व गिलास आदि जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20-25 लाख रुपए है और करीब साढ़े चार लाख रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। ( chori )
ये थे पुलिस की टीम में
आरपीएस नरेन्द्र दायमा, ( police action )एएसआई द्वारका प्रसाद, हैडकांस्टेबल राजेश, सुरेन्द्र, सुरज्ञान, कांस्टेबल रामनिवास, राजकुमार मांडया, गिरधारी, हरीश, दीनदयाल, कमल, सतवीर, भरत और विक्रम शामिल रहे। वहीं थानाधिकारी बालाराम जाट उ.नि. दिनेश चन्द, स.उ.नि. दिलीप सिंह, हैडकानि. गणेश नारायण, उत्तम कुमार और मोती लाल, कांस्टेबल सुरेश औला, भीम सिंह, मोती राम, सुरेश चौपड़ा, भंवर लाल, रामजीलाल, महिला कांस्टेबल संगीता व मंजू इस पुलिस टीम में शामिल थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो