जयपुरPublished: Dec 25, 2022 12:40:36 pm
Girraj Sharma
Christmas 2022: क्रिसमस पर आज सुबह से जहां गिरजाघरों व चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं हो रही है, वहीं 1871 के दशक में घाटगेट में बने राजस्थान के पहले कैथोलिक चर्च में क्रिसमस का उल्लास देखने को मिला।
जयपुर। सत्य, प्रेम, करुणा व दया का संदेश देने वाले प्रभु यीशु के अवतरण को लेकर देश—दुनिया में उल्लास नजर आ रहा है। क्रिसमस पर आज सुबह से जहां गिरजाघरों व चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं हो रही है, वहीं 1871 के दशक में घाटगेट में बने राजस्थान के पहले कैथोलिक चर्च में क्रिसमस का उल्लास देखने को मिला।