scriptचूरू दुनिया का सबसे गर्म शहर, जयपुर देश के टॉप 10 में | Churu is world's hottest city, Jaipur in top 10 of the country | Patrika News

चूरू दुनिया का सबसे गर्म शहर, जयपुर देश के टॉप 10 में

locationजयपुरPublished: May 27, 2020 12:51:54 am

Submitted by:

Sunil Sisodia

चूरू 50 डिग्री, दुनिया के 15 गर्म शहरों में चार राजस्थान के, सीकर में गर्मी से एक की मौत
प्रदेश में 16 शहरों का पारा 45 पार, 27 जिलों में आज का रेड अलर्ट
 

mousam1.jpg
जयपुर।

नौपता के दूसरे दिन राजस्थान की गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश का चूरू देश में ही नहीं दुनिया में सबसे गर्म शहरों में शामिल हुआ। यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके साथ ही पाकिस्तान का जैकाबाबाद और नवाबशाह शहर भी शामिल हुआ है, यहां का तापमान भी 50 डिग्री पर रहा। इतना ही नहीं दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों में 10 भारत के हैं। इनमें भी चार राजस्थान के शामिल हैं। वहीं, देश के टॉप 10 गर्म शहरों में राजस्थान के चार शहर शामिल हुए हैं। इनमें चूरू के अलावा बीकानेर, जयपुर, बूंदी को शामिल किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में इससे पहले चूरू में सर्वाधिक तापमान 2019 में 50.8 डिग्री दर्ज किया गया था। यह राजस्थान का अभी तक सर्वाधिक अधिक पारा है।
इधर, प्रदेश की बात करें तो 16 शहरों में तापमान 45 से अधिक रहा। चूरू में मई माह में पिछले 10 सालों में दूसरा अधिकतम पारा है। इससे पहले 2016 में 19 मई को 50.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था। इधर, सीकर में गर्मी मेें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
यहां रेड अलर्ट : बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर,पाली, अलवर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, बारां, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, धौलपुर, सीकर, भीलवाड़ा, जयपुर, अजमेर।


दुनिया के सबसे गर्म शहर
शहर देश तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

चूरू भारत 50

जैकबाबाद पाकिस्तान 50

नवाबशाह पाकिस्तान 50

पड़ीदन पाकिस्तान 49

बांदा भारत 48

हिसार भारत 48

रोहड़ी पाकिस्तान 48
सिबी पाकिस्तान 48

नई दिल्ली भारत 47.6

बीकानेर भारत 47.4

गंगानगर भारत 47

झांसी भारत 47

पिलानी भारत 46.9

नागपुर भारत 46.8

आकोला भारत 46.5


देश के सबसे गर्म शहर
शहर प्रदेश तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

चूरू राजस्थान 50

हिसार हरियाणा 48

बांदा उत्तरप्रदेश 48

पालम दिल्ली 47.6

बीकानेर राजस्थान 47.4

प्रयागराज उत्तरप्रदेश 47.1

बूंदी राजस्थान 46
नारनौल हरियाणा 46

जयपुर राजस्थान 45

टिटलागढ़ ओडिशा 45.5


राजस्थान में ये सबसे गर्म

चूरू 50

बीकानेर 47.4

श्रीगंगानगर 47

बारां 47

बूंदी 47

झुंझुनूं 46.9
फतेहपुर 46.6

सीकर 46.6

कोटा 46.5

जैसलमेर 46.4

झालावाड़ 46

धौलपुर 46

चित्तौडगढ़ 45.8

फलोदी 45.8

बाड़मेर 45.7

जयपुर 45

अजमेर 44.0

नागौर 44
प्रतापगढ़ 44

भीलवाड़ा 44

जोधपुर 44

बांसवाड़ा 43

डबोक 43.0

राजमसंद 41.7

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो