सिंधी कैंप पर सीआईडी ने पकड़ी नशे की खेप
दो तस्करों को पकड़कर 10 लाख कीमत का अफीम का दूध किया बरामद
जयपुर
Updated: May 11, 2022 08:29:20 pm
सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शहर के सिंधी कैंप इलाके में दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। जिनके पास से दो थैलियों में 10 लाख कीमत का उच्चतम क्वालिटी का दो किलो अफीम का दूध बरामद किया गया। आरोपी भीलवाड़ा जिले से तस्करी कर अफीम का दूध पंजाब के लुधियाना शहर ले जा रहे थे।
एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गुरजीत सिंह पुत्र बलबीर सिंह मजबी सिख (28) थाना देवपुरा सदर बूंदी के रामगंज बालाजी एवं कुलदीप सिंह पुत्र कृपाल सिंह मजबी सिख (32) थाना नमाना बूंदी के गांव कानपुरिया का रहने वाला है। जिनके विरुद्ध सिंधी कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जा कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच के डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मुखबिर से मिली सूचना पर एएसआई दुष्यंत सिंह, कॉन्स्टेबल राम अवतार, कृष्ण गोपाल व करणी सिंह की टीम को सिंधी कैंप थाना क्षेत्र के भेजा। जहां स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर सीआईडी टीम में तस्करों की पहचान कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। जिनके पास मिले बैग में प्लास्टिक की दो-दो थैलियों में कुल दो किलो अवैध अफीम का दूध मिला।
डॉ राहुल प्रकाश ने बताया अफीम का दूध जप्त कर मौके पर थाना पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्होंने पूछताछ में भीलवाड़ा से अफीम का दूध लाकर पंजाब में सप्लाई करना बताया। अभियुक्त गुरजीत सिंह शातिर तस्कर है, काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल रामअवतार मीणा, कृष्ण गोपाल एवं करणी सिंह की अहम भूमिका रही।

सिंधी कैंप पर सीआईडी ने पकड़ी नशे की खेप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
