जयपुरPublished: Mar 09, 2023 07:13:49 pm
Umesh Sharma
मानसरोवर के सिटी पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने का भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने विरोध जताया है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की कि लोगों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाए और प्रवेश शुल्क के अलावा वाहनों की पार्किंग की भी निशुल्क व्यवस्था की जाए।
जयपुर। मानसरोवर के सिटी पार्क में प्रवेश शुल्क लगाने का भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने विरोध जताया है। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर आपत्ति जताई है। उन्होंने मांग की कि लोगों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाए और प्रवेश शुल्क के अलावा वाहनों की पार्किंग की भी निशुल्क व्यवस्था की जाए। अपने पत्र में लाहोटी ने लिखा है कि पार्किंग, फोटो खींचने के नाम पर कई प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष शुल्क लगातार जनता पर जबर्दस्ती थोपे जा रहे हैं। पार्क जनता की सुविधा के लिए बनाए जाते हैं। साथ ही इनका निर्माण लॉन्गटर्म विजन के साथ किया जाता है। ऐसे में महजन 3 महीने के भीतर ही आनन—फानन में पार्क से कमाई की योजना कैसे तैयार कर ली गई। उन्होंने कहा कि प्री वेडिंग शूट के नाम पर युवा जोड़ों से 10—10 हजार रुपए वसूल करना बिलकुल अनुचित है। यह युवाओं के साथ कुठाराघात है। उन्होंने मांग की है कि सरकार इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय ले।