खुशखबरी! शहरवासियों को जल्द मिलेगी जयपुर चौपाटी की सौगात
प्रतापनगर व मानसरोवर में काम अंतिम चरण में

जयपुर। रामनिवास बाग स्थित मसाला चौक की तर्ज पर राजधानी में जगह-जगह जयपुर चैपाटी की सौगात शहरवासियों को मिलने वाली है। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से प्रतापनगर समेत अन्य जगहों पर चैपाटी बनाने का कार्य अंतिम चरण में है। नए साल के पहले सप्ताह तक इनको शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने प्रतानगर में कोचिंग हब परियोजनाओं का औचक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को इन दोनों परियोजनाओं को गुणवत्तार्पूण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
निर्माण कार्यों की ली जानकारी
इस दौरान आयुक्त ने प्रताप एनक्लेव में होने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए प्रताप एनक्लेव और मुख्य सड़क को जोडऩे वाले रास्तों को सुगम बनाने के लिए कहा। चौपाटी में युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डिजाइन में एकरूपता बनाए रखने के लिए दुकानों के नामों और मेन्यू का ले-आउट एक जैसा रखने के साथ ही जयपुर चौपाटी के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज