scriptपीडि़त परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद देने की मांग | Memorandum submitted to the Joint collector | Patrika News

पीडि़त परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद देने की मांग

locationसीहोरPublished: Jul 16, 2016 11:45:00 pm

Submitted by:

Bharat pandey

वनपाल की हत्या के विरोध में संयुक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन   

सीहोर। शिवपुरी के बदरवास वन परिक्षेत्र में वनपाल की कुल्हाडी से हत्या के विरोध में वनकर्मियों ने संयुक्त कलेक्टर नरोत्तम भार्गव को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया है।

वनकर्मियों ने बताया कि 9 जुलाई से अभी तक हत्या के बाद वनपाल जगदीश मिन्जवार का शव नहीं मिला है। पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वनकर्मियों ने कहा कि इस घटना को लेकर प्रदेश के वनकर्मियों में आक्रोश है। वनकर्मियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम संयुक्त कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में पीडि़त परिवार को 25 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। मांग करने वालों में मप्र वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमलेश दौहरे, जिला सचिव विक्रांत चौधरी, दिपेन्द्र सिंह चौहान, ईद्रिश खान, आशीष श्रीवास्तव, विष्णुदत्त मिश्रा, चैतन आर्य, विनय टिमरई, ब्रजेश राठौर, राजवीर शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो