script

चुनाव और अवकाश के बाद से आज से लगी कक्षाएं,हार जीत की चर्चा के बीच शुरू हुआ फिर से शैक्षणिक माहौल

locationजयपुरPublished: Aug 30, 2019 12:34:27 pm

Submitted by:

HIMANSHU SHARMA

पूर्व के समय पर फिर खुली सेंट्रल लाइब्रेरी,विश्वविद्यालय कॉलेज में लौटी रौनक

kollas exhibition in bundelkhand university

इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने कर दिया कमाल

जयपुर
छात्रसंघ चुनाव संपन्न हाेने के बाद आज से राजस्थान विश्वविद्यालय में फिर से शैक्षणिक माहौल शुरू हो गया हैं। सेंट्रल लाइब्रेरी पूर्व के समय पर ही आज से फिर खुली और विश्वविद्यालय कॉलेज में रौनक लौट आई। छात्रसंघ चुनावों की हार जीत की चर्चा के बीच फिर से शैक्षणिक माहौल शुरू हुआ। इस दौरान चुनावों की समीक्षा भी होती रही तो पीजी के विद्यार्थियों को अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं की चिंता सताने लगी। वहीं कॉलेज में शिक्षक कक्षाएं लेने पहुंचे और विद्यार्थियों ने भी कक्षा में पहुंच कर रुचि ली। वहीं जिन महाविद्यालयों और विभागों में पीजी के प्रवेश बकाया थे वहां भी प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही एडम ब्लॉक में भी प्रशासनिक कामकाज फिर से शुरू हुए। दूरदराज से लोग अपने काम करवाने प्रशासनिक भवन में पहुंचे।
यह रहा चर्चा का विषय
विद्यार्थियों में समस्याएं चर्चा का विषय बनी रही। विश्वविद्यालय में नए छात्रसंघ पदाधिकारी बनने के बाद विद्यार्थियों में चर्चा रही कि चुनाव तो हो गए लेकिन क्या काम हो पाएंगे। कई दिनों से बंद नई लाइब्रेरी को शुरू करवाना प्रमुख चर्चा का विषय रहा। वहीं पीने के पानी की समस्या,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और नए छात्रावास का व्यस्था प्रमुख चर्चा का मुददा रहा। वहीं कई विद्यार्थियों ने चर्चा करते रहे कि नियमित कक्षा लग जाए और शिक्षक कक्षा में आ जाए यहीं बहुत हैं। वहीं शिक्षक के रिक्त पद भर एक विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल बने तो लगेगा कि हमारा वोट काम आ गया हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो