scriptकिचन में हर चीज की सफाई जरूरी | cleaning | Patrika News

किचन में हर चीज की सफाई जरूरी

locationजयपुरPublished: Feb 03, 2021 10:51:14 am

Submitted by:

Kiran Kaur

यहां रखे उपकरणों के पीछे के सरफेस को भी करें साफ।

आपके घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जो ऊपर से दिखने पर साफ नजर आती हैं लेकिन जिस जगह पर वह रखी होती हैं वहां पर लगातार धूल और गंदगी जमा होती रहती है। जरूरी है कि घर की साफ-सफाई के साथ-साथ अप्लाइंसेस को भी क्लीन किया जाए।
फ्रिज के पीछे की सफाई: आप हर सप्ताह फ्रिज के हर शेल्फ को क्लीन करते हैं। बास्केट और अन्य चीजों को भी साफ किया जाता है। महीने में एक बार ही सही फ्रिज के पीछे और नीचे के स्पेस को भी साफ करें। साबुन और पानी से इस हिस्से को आसानी से साफ किया जा सकता है।
माइक्रोवेव न रहे गंदा: चीजों को गर्म करने या कोई डिश तैयार करने के लिए आप माइक्रोवेव का इस्तेमाल रोजाना करते हैं लेकिन इसके भीतर की सफाई के नाम पर सिर्फ ग्रिल ट्रे को धोते हैं तो यह सही नहीं। सप्ताह में एक से दो बार इसे पूरी तरह से साफ करें। इसके लिए माइक्रोवेव सेफ बाउल में पानी लेकर
इसमें नींबू का रस मिलाएं। माइक्रोवेव को दो मिनट के लिए डियोडराइज करें। इससे उपकरण को साफ करने में आसानी होगी।
कॉफी मशीन की क्लीनिंग: कॉफी के छोटे-छोटे कण जमा होकर मशीन को खराब कर सकते हैं। इसलिए समय-समय पर कॉफी मशीन को साफ करते रहें। इसके लिए दो भाग पानी लें और इसमें एक भाग सफेद सिरके का मिलाएं। इस घोल से मशीन को साफ करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो