scriptकंटेनमेंट जोन में नहीं हो सकेगी नालों की सफाई | Cleaning of drains will not be possible | Patrika News

कंटेनमेंट जोन में नहीं हो सकेगी नालों की सफाई

locationजयपुरPublished: May 17, 2020 07:03:04 pm

Submitted by:

Om Prakash Sharma

— फोटो है — – बाहरी क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही शुरू हुई सफाई, मानसून आने से पहले काम खत्म करना बड़ी चुनौती

nnj

,


जयपुर। प्रदेश में जून के अंतिम सप्ताह में मानसून प्रवेश कर जाएगा। मानसून के प्रवेश से पहले शहर के नालों को सफाई कर पाना नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। जिन इलाकों में कोरोना वायरस का असर कम है, वहां सफाई शुरू हो गई है। लेकिन, कंटेनमेंट जोन व कफ्र्यूग्रस्त इलाकों में सफाई शुरू नहीं की जा सकी है। कंटेनमेंट जोन में इस बार मानसून से पहले नालों की सफाई हो पाना संभव भी नहीं लग रहा है। ऐसे में तेज बारिश में शहर में जलभराव की स्थिति का सामना भी शहरवासियों को करना पड़ सकता है।
————————–
शहर में हैं करीब 900 नाले
गौरतलब है कि शहर में छोटे-बड़े करीब 900 नाले हैं। हर साल मानसून से पहले ही इन सभी नालों की सफाई करवाई जाती है। सारे नालों की सफाई का टेंडर होने के बावजूद भी 30-50 प्रतिशत नाले ही साफ हो पाते हैं। इस साल कोरोना संक्रमण व कफ्र्यू होने के कारण सफाई पर असर ज्यादा दिखाई देगा, यानी की 30 प्रतिशत से भी कम नाले साफ होंगे।
—————————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो