जयपुर

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 शुरू, अब तीन चरणों में चलेगा सालभर

केन्द्र ने जारी किए निर्देश, हर तीन माह में देनी होगी रिपोर्ट
4000 अंक का होगा सर्वेक्षण, पहले व दूसरे चरण के मिलेंगे 1000 अंक

जयपुरApr 25, 2019 / 09:00 pm

Girraj Sharma

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 शुरू, अब तीन चरणों में चलेगा सालभर

 
जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 इस बार तीन चरणों में साल भर चलेगा। इसका पहला चरण शुरू हो चुका है, जो जून तक चलेगा। दूसरा चरण जुलाई से सितंबर तक चलेगा और तीसरा चरण अक्टूबर से जनवरी तक चलेगा। सर्वेक्षण को लेकर पहले दो चरणों की 25 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं, जो अप्रेल से सितंबर तक चलेगा। इसकी हर तीसरे माह में नगर निगम केन्द्र को रिपोर्ट भेजेगा। इन दोनों चरणों के अंक मुख्य चरण के सर्वेक्षण में जोड़े जाएंगे। बाकि 75 फीसदी अंक तीसरे चरण में अलग-अलग कैटेगरी के तय किए गए हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को नगर निगम में अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सर्वेक्षण के प्रजेंटेशन के माध्यम से अभियान की जानकारी दी गई और कार्ययोजना भी तय की गई। बैठक में अरिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग ने बताया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य तीन फैज में होगा। इसमें अप्रेल से सितम्बर तक स्वच्छ सर्वेक्षण में 1000 अंक मिलेंगे तथा अक्टूबर से जनवरी तक 3000 अंक मिलेंगे। डोक्यूमेनिटेशन हर माह होगा, जिसकी शुरुआत अप्रेल माह से करनी होगी। स्वच्छ सर्वेक्षण में पूरे शहर के लोग भाग ले रहे है व ओडीएफ प्लस प्लस व स्टार रेंटिग भी रखा गया है।

इस तरह चलेगा स्वच्छता सर्वेक्षण
पहला चरण – अप्रेल से जून
दूसरा चरण – जून से सितम्बर
तीसरा चरण – सितम्बर से जनवरी तक

यूं मिलेंगे अंक
– 1000 अंक डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के होंगे
– 1000 अंक सिटीजन फीडबैंक के
– 1000 अंक सर्टिफिकेशन के
– 1000 अंक पहले व दूसरे चरण के शामिल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.