जयपुर

आपके कपड़े रहेंगे मुलायम

रसायन युक्त उत्पाद का प्रयोग नहीं करना चाहते तो घर पर फेब्रिक सॉफ्टनर बना सकते हैं।

जयपुरApr 10, 2021 / 12:49 pm

Kiran Kaur

धुले हुए कपड़ों की फ्रेशनेस अलग ही नजर आती है। इन दिनों मार्केट में ऐसे ढेरों विकल्प मौजूद हैं, जो कपड़ों को मुलायम बनाते हैं लेकिन यदि आप रसायनों से युक्त किसी उत्पाद का प्रयोग नहीं करना चाहते तो घर पर ही फेब्रिक सॉफ्टनर बना सकते हैं। सिरका, असेंशियल ऑयल, ड्रायर बॉल्स आदि ऐसी चीजें हैं, जो आपके काम आ सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में:
सिरका और असेंशियल ऑयल का इस्तेमाल: फेब्रिक सॉफ्टनर के रूप में आप सिरके और असेंशियल ऑयल का
प्रयोग कर सकते हैं। इनका मिश्रण कपड़ों को मुलायम बनाने के साथ एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबाइल के रूप में काम करता है। इसके लिए एक कप व्हाइट विनेगर में 10 बूंदें असेंशियल ऑयल की मिलाएं। कपड़ों को ड्रायर में डालने से पहले उन पर यह मिश्रण स्प्रे कर दें। यह प्रयोग आप आसानी से कर सकते हैं।
एप्सम सॉल्ट और ड्रायर बॉल्स उपयोगी: कपड़ों के लिए एप्सम सॉल्ट को असेंशियल ऑयल के साथ प्रयोग कर सकते हैं। निर्धारित मात्रा में इनका इस्तेमाल कपड़ों को मुलायम बनाने के साथ-साथ खुशबूदार भी बनाएगा। ड्रायर बॉल्स कपड़ों को नरम बनाने और इन्हें सुखाने के समय को कम करने का आसान उपाय हंै। अपने कपड़ों के साथ ड्रायर बॉल को डाल दें। फेब्रिक सॉफ्ट बना रहेगा।
बेकिंग सोडा का प्रयोग: दो कप पानी में एक कप बेकिंग सोडा मिलाएं। मिश्रण को बड़ी बाल्टी में डालकर इसमें कपड़ों को भिगो दें। घर पर तैयार किया गया यह सॉफ्टनर आपके कपड़ों को मुलायम बनाए रखेगा।
ठंडे पानी से धोएं: कपड़ों को ठंडे पानी में धोएं। इससे इनका रंग भी बना रहता है और फेब्रिक को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं होता। कपड़ों को हमेशा उल्टा करके ही धोना चाहिए।

Home / Jaipur / आपके कपड़े रहेंगे मुलायम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.