script

राजस्थान में मेघ मेहरबान, 11 जिलों में 20 से 70 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश

locationजयपुरPublished: Jul 20, 2018 11:34:34 am

Submitted by:

Umesh Sharma

अब तक सामान्य से 13.9 प्रतिशत ज्यादा बारिशजयपुर संभाग में भी 12 प्रतिशत ज्यादा बारिश

rain

प्रदेश में मेघ मेहरबान

प्रदेश पर इंद्रदेव मेहरबान दिख रहे हैं। अब तक प्रदेश में सामान्य के मुकाबले 13.9 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। पिछले साल के मुकाबले यह प्रतिशत करीब 6.74 ज्यादा है। मौसम विभाग की ओर से तय सामान्य बारिश 157.20 मिमी के मुकाबले अब तक प्रदेश में 179.19 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं पिछले साल इस तारीख तक यह बारिश करीब 166 मिमी रिकॉर्ड हुई थी।

जयपुर संभाग की बात की जाए तो यहां 150.98 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले अब तक 169.05 मिमी बारिश हुई है जो 12 प्रतिशत ज्यादा है। बारिश के लिहाज से बीकानेर संभाग पूरे प्रदेश में सबसे आगे रहा है। यहां 84.98 मिमी सामान्य बारिश के मुकाबले 123.17 मिमी बारिश हो चुकी है जो 44.9 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें भी बीकानेर जिले में सामान्य के मुकाबले 79 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि जोधपुर संभाग में सामान्य के मुकाबले 24.9 और भरतपुर में सामान्य के मुकाबले 1.9 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

11 जिलों में 20 से 70 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश
प्रदेश में 1 जून से 18 जुलाई तक की बारिश पर नजर डाली जाए तो 11 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य के मुकाबले 18 से 60 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हुई है। इसमें भी 3 जिले बीकानेर, चूरू और डूंगरपुर जिले ऐसे हैं जहां 70 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है, जबकि 8 जिलों में 59 प्रतिशत तक ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश के 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई हैं, जबकि 5 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है।

पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश
सामान्य ही नहीं पिछले साल के मुकाबले भी प्रदेश में बारिश का प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल 18 जुलाई तक प्रदेश में कुल 166 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस साल इस तारीख तक 179 मिमी बारिश हो चुकी है जो करीब 6.74 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश के सभी संभागों में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।