script

राजधानी जयपुर में बरसे बादल

locationजयपुरPublished: Jun 19, 2021 07:26:44 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

मानसून से मिली राहततापमान में चार से पांच डिग्री तक की कमीरविवार को 12 जिलों में बरसात का अलर्ट



जयपुर, 19 जून
दक्षिण पश्चिमी मानसून की उत्तरी सीमा प्रदेश के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले से गुजर रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अब मानसून के आगे बढऩे की गति के कुछ धीमी होने की संभावना है क्योंकि लार्ज स्केल फीचर्स के मुताबिक वर्तमान परिस्थिति मानूसन के आगे बढऩे के अनुकूल नहीं है। प्रदेश में मानूसन की एंट्री होते ही तापमान में गिरावट शुरू हो गई। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को प्रदेश के बीकानेर और श्रीगंगानगर को छोड़ कर अधिकांश जगह का पारा 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
राजधानी के दिन के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी रिकॉर्ड की गई। इसी तरह शुक्रवार को अजमेर का दिन का तापमान 37.4 डिग्री था जो शनिवार को कम होकर 34.0 डिग्री पर पहुंच गया। कोटा और डबोक के दिन के तापमान में तकरीबन 5 डिग्री की कमी हुई। बाड़मेर का शुक्रवार को दिन का तापमान 38.2 डिग्री था जो कम होकर 31.7 डिग्री पर पहुंच गया।
शनिवार को राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में मेघ मेहरबान रहे। दोपहर बाद मौसम बदला और बरसात शुरू हो गई। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों मानसरोवर, गोपालपुरा बाईपास,जेएलएन रोड आदि जगह बरसात हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने रविवार को भी जयपुर सहित प्रदेश के 12 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट दिया है।
आगामी दो दिन के मौसम का पूर्वानुमान
20 जून: पूर्वी राजस्थान में कोटा, बारां, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, दौसा, करौली के साथ ही पश्चिमी राजस्थान में पाली और नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और हल्की बरसात का यलो अलर्ट
21 जून: पूर्वी राजस्थान में राजसमंद, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, कोटा, बारां, झालावाड़, टोंक, उदयपुर और पश्चिमी
राजस्थान में पाली, नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और हल्की बरसात का यलो अलर्ट।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 34.0 26.2
जयपुर 36.0 27.0
कोटा 32.5 26.5
डबोक 29.0 23.0
बाड़मेर 31.7 26.8
जैसलमेर 40.0 27.0
जोधपुर 36.1 26.1
बीकानेर 40.0 27.7
चूरू 37.5 25.8
श्रीगंगानगर 41.3 27.8
भीलवाड़ा 28.4 23.0
वनस्थली 35.2 25.0
अलवर 37.7 24.7
पिलानी 38.2 26.6
सीकर 37.2 26.0
चित्तौडगढ़़ 31.0 22.7
फलौदी 38.8 27.2
सवाई माधोपुर 37.4 27.2
धौलपुर 36.6 26.2
करौली 38.6 27.4
पाली 38.1 28.8
नागौर 39.3 26.4

ट्रेंडिंग वीडियो