script

सावन के पहले सोमवार को बरसे बादल

locationजयपुरPublished: Jul 26, 2021 08:16:44 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजधानी में 49.0 मिमी बरसात

सावन के पहले सोमवार को बरसे बादल

सावन के पहले सोमवार को बरसे बादल



जयपुर, 26 जुलाई
पिछले कई दिनों से चल तेज गर्मी और उमस से परेशान जयपुरवासियों को सावन के पहले सोमवार की शाम तेज बरसात से कुछ देर के लिए राहत मिली। दिन भर तेज उमस और गर्मी के बाद शाम को मौसम बदला और तेज बिजली कड़कने के बाद बरसात शुरू हो गई। तकरीबन आधे घंटे तक हुई बरसात से शहर में जगह जगह पानी भर गया और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में टोंक रोड, सीकर रोड, जेएलएन रोड, विद्याद्यर नगर, मुरलीपुरा, वैशाली नगर, चारदीवारी में जमकर पानी बरसा। राजधानी में कलेक्ट्रेट पर 49.0 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा कोटा में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 2.8 मिमी, पिलानी में 0.9 मिमी,, चित्तौडगढ़़ में 2.0 मिमी, बूंदी में 30.0 मिमी पानी बरसा। झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में सावन के पहले सोमवार को 25 मिमी बरसात हुई। वहीं प्रदेश में झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र में गगरीन बांध क्षेत्र में 24 घंटे में 10 इंच बारिश दर्ज की गई। प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में सवा पांच इंच और अरनोद में पौने छह इंच, बूंदी में 18 मिमी, तालेड़ा में 17 मिमी, नैनवां में 55 मिमी, केशवरायपाटन में 19 मिमी बरसात दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 40.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
तीन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर बने परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिसके चलते मंगलवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बरसात की संभावना है। वहीं अजमेर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, करौली, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और नागौर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन और वज्रपात हो सकता है। इसके बाद 28 से 30 जुलाई के दौरान मानसून द्रोणिका रेखा के हिमालय की और खिसकने से बारिश की गतिविधियो में कमी आएगी। जिससे 28 से 31 जुलाई तक मानसून की कमजोर पड़ सकता है। इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.4 25.8
जयपुर 34.6 28.6
कोटा 32.9 27.1
डबोक 29.4 24.4
बाड़मेर 36.3 28.1
जैसलमेर 37.0 27.3
जोधपुर 33.3 26.3
बीकानेर 39.2 29.1
चूरू 39.3 27.6
श्रीगंगानगर 40.0 30.4
भीलवाड़ा 32.9 24.1
अलवर 36.6 29.6
पिलानी 34.9 28.5
सीकर 35.5 25.5
चित्तौडगढ़़ 31.3 24.0
फलौदी 37.8 28.8
पाली 33.3 25.7
नागौर 35.6 27.2
टोंक 36.9 27.8
बूंदी 31.4 26.5
वनस्थली – 27.2
धौलपुर – 27.8

ट्रेंडिंग वीडियो