पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजधानी समेत अन्य जगहों पर मेघ होंगे मेहरबान
जयपुरPublished: Sep 22, 2022 10:27:16 am
-भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश से आमजन को मिलेगी गर्मी और उमस से राहत


अमर जवान ज्योति पर छाए बादल, मौसम हुआ सुहाना।
जयपुर. राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में एक बार फिर से मौसम में बदलाव का दौर जारी है। पारे में उतार- चढ़ाव के साथ ही मेघ बरसने का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो चुका है। बीते दिन बुधवार को जयपुर समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक मानसून की विदाई के बीच यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हो रही है। अब शहरवासियों को गर्मी और उमस से फिर से एक बार राहत मिलेगी। राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह मौसम में बदलाव नजर आया। कुछेक जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम खुशनुमा रहा, इसके साथ ही हल्की ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहा।